Surya Nakshatra Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा और आत्मा के कारक सूर्य एक अवधि के बाद राशि के अलावा नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का असर भी हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से जरूर पड़ता है। ऐसे ही सूर्य देव 14 सितंबर 2023 को सुबह 03 बजकर 38 मिनट पर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। बता दें कि इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं सूर्य देव है। सूर्य के उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से कई राशियों को विशेष लाभ मिलेगा। बता दें कि उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 27 नक्षत्रों की सूची में 12वां नक्षत्र है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यदेव के अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों के जीवन में आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके साथ ही वह थोड़े अहंकारी भी हो सकते हैं। अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व से हर किसी के चहेते बन सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य के स्व नक्षत्र में प्रवेश करने से मिथुन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आत्मविश्वास तेजी से बढ़ेगा, जिससे रुके हुए काम पूरे होने के साथ कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आपका दिन काफी अच्छा जाने वाला है। ऐसे में उच्च अधिकारी आपके आत्मविश्वास और नेतृत्व गुणों से प्रभावित होंगे, जिससे आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कड़ी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। निवेश करना भी लाभकारी होगा। अच्छा रिटर्न मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। । आपको अप्रत्याशित धन प्राप्त हो सकता है और किसी न किसी रूप में आर्थिक लाभ भी हो सकता है। किसी यात्रा के लिए भी जा सकते हैं।
सिंह राशि (Singh Zodiac)
सूर्य सिंह राशि के पहले भाव का स्वामी है। ऐसे में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना इस राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकती है। इस राशि के जातकों को नेतृत्व कौशल, आकर्षक व्यक्तित्व के साथ जुनून होगा। ऐसे में सामाजिक मान-सम्मान, प्रतिष्ठा मिल सकती है। आपके द्वारा शांति से लिए गए निर्णय सही साबित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपकी काम की हर कोई प्रशंसा करेंगे। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि में सूर्य नौवें भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। आप दूसरों के प्रति दयावान और भावुक होंगे। ऐसे में आप हर किसी के प्रिय होंगे और हर कोई आपकी प्रशंसा करेगा। करियर में भी अचानक से लाभ मिल सकता है। कार्यस्थल में आपकी प्रतिष्ठा कई गुना बढ़ जाएगी। अधिकारी पद में कार्यरत लोगों को भी सफलता हासिल हो सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।