Sun Transit In Pushya Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य देव ने 19 जुलाई को पुष्य नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। पुष्य नक्षत्र पर शनि देव का आधिपत्य है। ऐसे में सूर्य देव का पुष्य नक्षत्र में प्रवेश महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का पुष्य नक्षत्र में प्रवेश लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही आपको समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं रिश्तों की बात करें तो आपके परिवार का माहौल बहुत ही सौहार्दपूर्ण रहेगा। सेहत आपकी बेहतर रहेगी और वक्त अच्छा कटेगा। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आपको करियर में तरक्की और कारोबार में शानदार उन्नति देखने को मिलेगी। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
सूर्य देव का पुष्य नक्षत्र में प्रवेश शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। साथ ही इनकम के नए- नए सोर्स बनेंगे। वहीं शेयर बाजार में निवेश करने पर आपको कोई मोटा पैसा कमाने को मिलेगा और आर्थिक मामलों में भी आप पहले से अधिक आत्मनिर्भर साबित होंगे। साथ ही आपकी वाणी में निखार देखने को मिलेगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस दौरान आप अपने रिश्तों को काफी तरजीह देंगे और सेहत भी पहले से अच्छी होगी। साथ ही इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त होगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का पुष्य नक्षत्र में प्रवेश लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। वहीं नौकरी और व्यापार के लिए समय किसी वरदान से काम नहीं है, मान-सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं आर्थिक मामलों की बात करें तो आपके जीवन में धन कमाने के कई मौके आएंगे। साथ ही इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी की प्राप्ति होगी। साथ ही इस दौरान व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। जिससे लाभ होगा।