Successful Businessman:  हस्तरेखा शास्त्र अनुसार किसी भी व्यक्ति के हाथ को पढ़कर उसके जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को जाना जा सकता है। साथ ही हाथ पर बनी रेखाएं और निशान भी उसके भाग्य और आने वाले समय के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। कई बार आपने देखा होगा कि व्यक्ति बिजनेस में थोड़ी सी पूंजी लगाकर अपना बिजनेस शुरू करते हैं और कम समय में ही एक बड़ी कंपनी खड़ी कर लेते हैं।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कुछ भाग्यशाली व्यक्तियों के हाथ पर कुछ ख़ास चिह्न होते हैं। जो बिजनेस में उनको सफल बनाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे चिह्न और रेखाओं के बारे में बताएंगे, जो ना सिर्फ व्यक्ति को कारोबार में सफल बनाते हैं बल्कि ऐसे लोग अन्य तरीकों से भी अच्छा धन कमाते हैं…

व्यवसाय में होता है धनलाभ:

भाग्यरेखा हथेली के अंतिम स्थान से यानी मणिबंध से शुरू हो रही हो, यह शनि पर्वत तक पंहुच रही हो और भाग्य रेखा पर किसी प्रकार के अशुभ निशान न हो तो व्यक्ति व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकता है। व्यवसाय से उसे धन लाभ होने के योग बनते हैं।

बनते हैं टाइकून बिजनेसमैन:

हस्तरेशा शास्त्र के अनुसार, अगर मस्तिष्क रेखा में कोई दोष ना हो साथ ही भाग्य रेखा की एक शाखा जीवन रेखा से छूकर निकल जाए और गुलाबी हो तो ऐसे व्यक्ति टाइकून बिजनेसमैन होते हैं। साथ ही इन लोगों का बिजनेस देश-विदेश में फैला होता है। (यह भी पढ़ें)- Shani Uday 2022: शनि देव उदय होकर बना रहे राज योग, इन 5 राशि वालों को धनलाभ के साथ राजनीति में तरक्की के भी प्रबल योग

कम उम्र में ही बनते हैं बड़े कारोबारी:

माना जाता है कि अगर शुक्र पर्वत पर मछली का निशान बने तो ऐसा व्यक्ति बहुत आकर्षक और प्रभावी प्रवृत्ति का होता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति सेलीब्रेटी और बड़े कारोबारी भी बनते हैं। ऐसे लोगों को भाग्य का भी पूरा साथ देता है। साथ ही यह लोग कम उम्र में ही व्यापार में अच्छी सफलता हासिल कर लेते हैं।

व्यापार में कमाते हैं खूब नाम और पैसा:

चंद्रमा पर्वत से अगर भाग्य रेखा निकल रही हो और हाथ भारी हो, साथ ही अंगूठा पीछे की ओर झुक रहा हो, वहीं अतीन्द्रिय ज्ञान रेखा उपस्थित हो तो वह व्यक्ति धनी और प्रतिष्ठित व्यवसायी होता है। ऐसे व्यक्ति बिजनेस में नए- नए आइडिया का प्रयोग भी करते रहते हैं और सफल होते हैं। (यह भी पढ़ें)- प्रतिष्ठा के दाता सूर्य का कुंभ राशि में हुआ प्रवेश, इन 4 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन, धनलाभ के प्रबल आसार