Lucky Sign In Hand: ज्योतिष शास्त्र में जैसे व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों स्थिति के आधार पर विश्लेषण किया जाता है। ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ में मौजूद चिह्न और रेखाओं के आधार पर फलित किया जाता है। वहीं व्यक्ति के हाथ में मौजूद रेखाओं के आधार पर करियर, कारोबार, वैवाहिक जीवन और सेहत के बारे में बता किया जा सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं हाथ में वो कौन से चिह्न और रेखाएं होती हैं, जो व्यक्ति को सफल बिजनेसमैन बनाते हैं। साथ ही व्यक्ति अकूत धन- संपत्ति का मालिक होता है। आइए जानते हैं ये चिह्न और रेखाएं कौन सी हैं…
बनते हैं बड़े कारोबारी
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखा में कोई दोष ना हो। इसके साथ ही भाग्य रेखा की एक शाखा जीवन रेखा से छूकर निकल जाए और गुलाबी हो तो ऐसे व्यक्ति बडे़ कारोबारी होते हैं। वहीं ये लोग बिजनेस के माध्यम से खूब मान- सम्मान और प्रतिष्ठा पाते हैं। साथ ही इन लोगों का बिजनेस देश-विदेश में फैला होता है।
बुध पर्वत पर हो ये चिह्न
अगर किसी व्यक्ति के बुध पर्वत पर मचछी का निशान बन रहा हो तो ऐसे व्यक्ति को कारोबार में बड़ी सफलता हाथ लगती है। साथ ही ऐसा व्यक्ति व्यापार में नए- नए आईडिया से धन कमाता है। ऐसा व्यक्ति कोई बड़ा उद्योगपति बनता है। ऐसे लोगों पर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा रहती है।
किस्मत का मिलता है पूरा साथ
हस्तरेखा शास्त्र अगर किसी व्यक्ति के हाथ पर शुक्र पर्वत पर मछली का निशान बन रहा हो तो ऐसे व्यक्ति का व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है। साथ ही ऐसे लोग कम समय में ही बड़ा कारोबार खड़ा कर लेते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति को किस्मत का भी खूब साथ मिलता है। साथ ही ये लोग नए- नए आईडिया से धन कमाते हैं।
अपार धन- दौलत का होता है मालिक
हस्तरेखा शास्त्र मुताबिक यदि किसी व्यक्ति के हथेली पर भाग्य रेखा अगर सूर्य क्षेत्र यानी अनामिका उंगली तक चली जाए तो व्यक्ति सफल जीवन जीने वाला होता है। ऐसे व्यक्ति कला अथवा व्यापार के क्षेत्र में बहुत नाम और धन कमाने वाला होता है। साथ ही ऐसे लोगों के पास प्रापर्टी बहुत होती है।