Singh Rashifal 2025: जल्द ही नया साल 2025 आरंभ होने वाला है। सिंह राशि के जातकों के लिए नए साल में स्थिति की बात करें, तो करियर, बिजनेस, परिवारिक से लेकर स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इस राशि के जातकों के लिए साल 2025 चुनौतियों से भरा रहने वाला है। दरअसल, मार्च 2025 में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में सिंह राशि में शनि की ढैय्या आरंभ हो जाएगी। जिसके कारण इस राशि के जातकों को छोटे से काम के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा नया साल 2025…

सिंह राशि के जातकों के स्वास्थ्य की बात करें, तो थोड़ा अधिक सावधान रहने की जरूरत है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि की सप्तम दृष्टि से आपके पहले भाव को देखेंगे। ऐसे में शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही केतु का प्रभाव के कारण भी कोई न कोई बीमारी से घिरे रह सकते हैं। पेट, सिर दर्द से लेकर मानसिक तनाव का सामना कर सकते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र की बात करें, तो आपके लिए अनुकूल साल जाने वाला है। आपके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की गई मेहनत का फल आपको मिल सकता है। गुरु बृहस्पति की कृपा से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल हो सकती है।

व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो साल 2025 में मिले-जुले परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। शनि मार्च तक सप्तम भाव में रहेंगे। ऐसे में आपको काफी लाभ मिल सकता है। लेकिन शनि के मीन राशि में आते ही इस राशि के आठवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को व्यापार से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले सतर्क रहना चाहिए। किसी पर आंख बंद करके विश्वास बिल्कुल भी न करें।

नौकरी के क्षेत्र की बात करें, तो  शनि के कुंभ राशि में होने से आप अपनी मेहनत के बल से प्रमोशन तक पहुंच सकते हैं। लेकिन मीन राशि में शनि के आते ही करियर में कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। इसलिए आप हर एक परेशानी को किनारा करके अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करें। इसके साथ ही गुरु की स्थिति में बदलाव के कारण नौकरी में थोड़ा अच्छा फल मिल सकता है। आपके फेवर में ही अधिकतर परिणाम आ सकते हैं।

नए साल 2025 में कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव होगा, जिसका असर देश-दुनिया में देखने को मिलने वाला है। ऐसे ही कर्मफलदाता शनि मार्च माह में मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिससे कुछ राशि के जातकों की कुंडली में चांदी के पाये के साथ प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन राशियों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ हो सकता है। जानें इन राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूच