हिंदू धर्म में तमाम देवी-देवता हैं। इनमें भगवान गणेश का खास महत्व है। कहते हैं कि गणेश जी बड़ी जल्दी अपने भक्त की आराधना से प्रसन्न हो जाते हैं और उस पर अपनी कृपा बरसाते हैं। आपने कई लोगों को गणेश जी की चांदी से बनी प्रतिमा की पूजा करते देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चांदी के गणेश की पूजा के क्या लाभ हैं। यदि नहीं तो हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। ऐसी मान्यता है चांदी के गणेश की पूजा करने से भक्त की गरीबी दूर होती है। वह व्यक्ति अपने जीवन में आर्थिक सम्पन्नता हासिल करता है और अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचता है। लेकिन इसके लिए एक खास पूजा विधि बताई गई है जिसका पालन किया जाना जरूरी है।
ऐसा कहा जाता है कि चांदी से बनी गणेश की प्रतिमा की पूजा करने से नौकरी मिलने संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही यदि आपके द्वारा दिया गया धन आपको वापस नहीं मिल रहा है तो इसमें भी लाभ मिल सकता है। इसके लिए आपको चांदी से बनी गणेश जी की मूर्ति तांबे की थाली में रखकर अपने घर के मंदिर में स्थापित करना चाहिए। इस बीच ध्यान रहे कि इस मूर्ति में गणेश का आकार खड़ा स्थिति में हो।
कहते हैं कि गणेश की चांदी से बनी प्रतिमा की आराधना करने से घर का कलह भी समाप्त होता है। इससे घर में सुख-शांति आती है और जल्द ही खुशखबरी सुनने को मिलती है। इसके लिए आपको चांदी के गणेश की मूर्ति को शिव और पार्वती की मूर्ति के बगल में स्थापित करना चाहिए। इसके बाद स्टील की थाली में चावल, घी, दही और चीनी रखकर पूरी श्रद्धा के साथ गणेश और शंकर-पार्वती की आराधना करनी चाहिए। और अंत में कपूर की आरती करनी चाहिए। इससे परिवार में सम्पन्नता आती है।


