वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर करता है । तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 7 अगस्त को धन और ऐश्वर्य के दाता शुक्र ग्रह कर्क राशि में राशि परिवर्तन करने वाले है। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिनको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…
कन्या राशि: ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन आप लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से शुक्र ग्रह 11वें स्थान में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिससे आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी के योग बने हुए हैं। साथ ही इनकम के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही जिन लोगों का करियर मीडिया, फिल्म, बैकिंग या फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा हुआ है उनको यह समय फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपको कारोबार और करियर में सुनहसी सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपको किस्मत का भी भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। जिससे आपको कई सेक्टर में अच्छा धनलाभ होगा। आप लोग एक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी रत्न साबित हो सकता है।
तुला राशि: शुक्र ग्रह का गोचर आप लोगों की जिंदगी में अहम बदलाव ला सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह ने आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे। जिसे व्यापार और जॉब का स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आपको नई नौकरी का प्रपोजल आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी में कार्यरत हैं तो आपका प्रमोशन या अप्रेजल हो सकता है। वहीं इस दौरान कारोबार में भी विस्तार हो सकता है। साथ ही व्यावसायिक नए संबंध भी बन सकते हैं। जिससे आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा, जिससे आपकी कार्यस्थल पर तारीफ हो सकती है। वहीं सीनियर्स और साथियों का आपको सहयोग मिल सकता है। आप लोग भी एक पन्ना पहन सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है। वहीं शुक्र ग्रह आपकी राशि के ही स्वामी हैं। इसलिए यह गोचर आप लोगों के लिए शुभ फलदायक साबित हो सकता है।
सिंह राशि: शुक्र देव के गोचर करते ही आप लोगों को करियर और व्यापार में आशातीत सफलता मिल सकती है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से शुक्र देव दूसरे स्थान में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिसे धन और वाणी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आप कई रिसोर्स से धन कमाने में सफल रहेंगे। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ के योग भी बने हुए हैं। कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल भी हो सकती है। जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही इस दौरान आप साझेदारी का काम शुरू कर सकते हैं। जिसमें अच्छा धनलाभ हो सकता है।
वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करत हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय लाभप्रद साबित हो सकता है। वहीं शुक्र देव आपके तीसरे और दशम स्थान के स्वामी हैं, इसलिए इस समय आपको छोटे भाई- बहन का साथ मिलेगा। साथ ही इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर भी आ सकता है।
