Malavya Rajyog: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके राजयोगों का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीनव और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि वैभव और धन के दाता शुक्र ग्रह 6 अप्रैल को अपनी स्वराशि वृष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। इस मालव्य राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

वृष राशि (Taurus Zodiac)

मालव्य राजयोग बनने से वृष राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिससे इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आप पहले की तुलना में अधिक पैसे बचा पाएंगे। आपकी मेहनत सफल होगी और आपको धन लाभ के शुभ अवसर प्राप्‍त होंगे। वहीं राजयोग की दृष्टि आपके सातवें स्थान पर पड़ रही है। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथा का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही अविवाहित लोगों के विवाह के योग बनेंगे।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का अवसर आ सकता है। साथ ही जॉब में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरी की तलाश वाले लोगों को अच्छी नौकरी मिलने के संकेत हैं। इसके अलावा कार्यस्थलों पर सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं व्यापार करने वाले लोगों को इस अवधि में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। वहीं इस समय आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा।

मेष राशि (Aries Zodiac)

मालव्य राजयोग बनने से मेष राशि के जातकों को लाभ हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन के योग बनेंगे। वहीं आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं प्रेम- संबंधों में आपको सफलता मिलेगी।

साथ ही परिवार में सभी के साथ आपके रिश्‍ते मजबूत होंगे। वहीं आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग आपके इंप्रेस हो सकते हैं। वहीं आपको लंबी दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। कारोबारियों को भी इस समय व्यापार में अच्छे ऑर्डर आ सकते हैं।