जीवन में विलासिता, आनंद, सुख-समृद्धि, रचनात्मकता, प्रेम, विवाह व जुनून का कारक शुक्र ग्रह होता है। ऐसे में 27 अप्रैल होने वाला शुक्र का यह गोचर सभी राशियों के जातकों के अलग-अलग क्षेत्रों को प्रभावित करने वाला है। यदि आप सिंगल हैं तो इस गोचर के दौरान आपका विवाह संभव है या आप अपने लिए उपयुक्त साथी की तलाश करने में सफल हो सकते हैं।

अभी तक शुक्र देव शनि देव की प्रिय राशि कुंभ में गोचर का रहे हैं, वहीं 27 अप्रैल 2022, बुधवार को शुक्र देव शनि देव की कुंभ राशि से निकलकर मीन में अपना गोचर करेंगे। यह गोचर शाम 06 बजकर 06 मिनट पर होगा। मीन राशि में होने वाला शुक्र के ये गोचर जातकों में रचनात्मकता, प्रशंसा,विलासिता की वस्तुओं, जन्मजात प्रतिभा और व्यवसाय को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है। आइए जानते हैं इससे प्रभावित होने वाली राशियां-

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र उनके आय, इच्छा और लाभ के एकादश भाव में संचरण करेंगे। गोचर काल के इस दौरान जातकों की इस दौरान जातक के सभी उद्देश्य और लक्ष्य पूरे होते हुए दिखाई दे रहे हैं। धन पक्ष के लिहाज़ से भी समय अनुकूल रहेगा। वेतन वृद्धि से लेकर पदोन्नति के योग हैं साथ ही कारोबारियों को भी इस दौरान अच्छा मुनाफा मिलने के योग बनेंगे।

मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए शुक्र देव उनके करियर, कार्यक्षेत्र, नाम और प्रसिद्धि के दशम भाव में संचरण करेंगे। गोचर की यह अवधि जातकों के करियर के लिए बेहद उत्तम है। विदेशी माध्यमों से आय के स्त्रोत बनेंगे, साथ ही इस दौरान नौकरी के अच्छे अवसर, पदोन्नति, पुरस्कार और सराहना मिलने के भी योग हैं। आर्थिक पक्ष की बात करें तो यह समय आपके लिए धन लाभ बनाएगा, इस दौरान पूर्व में किए गए निवेश के माध्यम से आप मालामाल हो सकते हैं।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र उनके भाग्य, लंबी दूरी की यात्राओं और धर्म के नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर काल के दौरान जातकों की रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी, कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल बनेगा; साथ ही जातक अपने वेतन या पदोन्नति में भी वृद्धि हासिल करेंगे। गोचर काल की यह अवधि आर्थिक रूप से सकारात्मक रहने वाली है। इस दौरान आप कोई नई संपत्ति खरीदने पर विचार कर सकते हैं। इस दौरान व्यापारी वर्ग के लोग भी अच्छा लाभ हासिल करेंगे।