Shukra Gochar 2025: Shukra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को पावरफुल ग्रहों में से एक माना जाता है। धन-संपदा, वैभव, प्रेम-आकर्षण, भोग-विलास के कारक शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि इस समय शुक्र कर्क राशि में विराजमान है। वहीं आज वह आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। दैत्यों के गुरु शुक्र के बुध के नक्षत्र में जाने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। ऐसे ही 3 राशियां है जिन्हें सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्र 3 सितंबर यानी आज रात 11 बजकर 57 मिनट पर आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 9वां नक्षत्र आश्लेषा होता है जिसके स्वामी बुध ग्रह है।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
इस राशि में शुक्र आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करके दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे। बता दें कि इस राशि के पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र है। ऐसे में इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट दिखाई देगा। इस समय भाग्य आपका पूरा साथ देगा और कामकाज के सिलसिले में कई यात्राएँ करनी पड़ सकती हैं, जो आपके लिए धन लाभ का मार्ग खोलेंगी। करियर के दृष्टिकोण से यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन को देखते हुए आपको पदोन्नति और बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं। व्यवसायियों के लिए भी यह गोचर लाभकारी सिद्ध होगा और मुनाफे में वृद्धि के संकेत देगा। साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होने से आप कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेंगे। आर्थिक दृष्टि से भी यह समय शुभ रहेगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह करने वाले जातक परिवार को मनाने में सफल हो सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए उत्तम रहने वाला है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करके शुक्र लग्न भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और लंबे समय से अटके कार्य अब पूर्ण हो सकते हैं। जीवन में खुशियाँ बढ़ेंगी और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। करियर की दृष्टि से यह समय यात्राओं से भरा हो सकता है, जो आपके लक्ष्यों की प्राप्ति और उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक होंगे। व्यापारियों के लिए भी यह गोचर अत्यंत लाभकारी रहेगा और आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन अच्छा जाने वाला है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
इस राशि में शुक्र आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करके ग्यारहवें भाव में रहेंगे,, जो आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस समय भाग्य पूरी तरह आपका साथ देगा और लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है। करियर के क्षेत्र में यह समय शुभ रहेगा। आपको पदोन्नति, बोनस और बेहतर अप्रेज़ल मिलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप भविष्य के लिए बचत करने में सफल रहेंगे। रिश्तों की दृष्टि से भी यह समय अनुकूल है। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे और पार्टनर के साथ तालमेल बेहतर बनेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए उत्तम रहने वाला है।
सितंबर माह के पहले सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह सूर्य की बुध से सिंह राशि में युति हो रही है, जिससे त्रिग्रही के साथ बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।