Venus Transit In Sagittarius: सुख-वैभव के दाता शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे में शुक्र ग्रह 18 जनवरी को रात 8 बजकर 46 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। गुरु की राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि को भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होगी। इसके साथ ही प्रेम जीवन नें रोमांच और प्य़ार की वृद्धि होगी। आइए जानते हैं शुक्र के धनु राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में शुक्र नौवें भाव में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन पर अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही काम के प्रति आपकी मेहनत बढ़ेगी, जिससे सफलता हासिल होगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी, जिससे उच्च अधिकारी प्रसन्न होकर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रेम जीवन की बात करें, तो पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ नया सीखने का मौका मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शुक्र धनु राशि में प्रवेश करके इस राशि में सातवें भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को बिजनेस में खूब लाभ मिलने के आसार है। पार्टनरशिप में किए गए व्यापार में भी लाभ मिलेदा। हालांकि थोड़ी सावधानी बरतें। विदेश में किए जा रहे व्यापार में भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। व्यापार में कई बड़ी डील हासिल हो सकती है, जिससे आपके बिजनेस को आगे बढ़ने का अच्छा मौका होगा। इसके साथ ही अपने रिश्ते पर पूरा ध्यान रखें। रिश्तों की बात करें, तो पार्टनर से खुलकर बात करें। इससे आपके बीच चल रही गलतफहमियां समाप्त हो सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि में शुक्र तीसरे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती है। सट्टेबाजी के द्वारा काफी पैसा कमा सकते हैं। नौकरीपेशा या फिर खुद का व्यापार में खूब लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ भी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। शुक्र का धनु राशि में आने आर्थिक, व्यापारिक और करियर के लिए काफी खास होने वाला है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।