Shukra Nakshatra Gochar 2024: दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। शुक्र के राशि परिवर्तन का असर देश-दुनिया में देखन को मिलता है। ऐसे ही शुक्र नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। वह करीब 11 दिन बाद नक्षत्र परिवर्तन कर लेते हैं। शुक्र के अगस्त माह में नक्षत्र परिवर्तन की बात करें, तो वह 11 अगस्त को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। शुक्र के अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते है शुक्र के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 11वें नक्षत्र है। इसके साथ ही इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं शुक्र देव है। यह नक्षत्र काफी भाग्यशाली माना जाता है। इससे समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होने के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसके साथ ही नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

इस राशि के सातवें भाव में शुक्र विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है। आपका समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपका अपने भविष्य की ओर अधिक ध्यान होगा। ऐसे में आप कोई निर्णय ले सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे आप कई कामों में सफल हो सकते हैं। तरक्की मिलने के भी योग नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। व्यापार में खूब लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब होंगे। भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही रिश्तों में अच्छा असर पड़ेगा। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ डेट या फिर किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

शुक्र पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के नौवें भाव में रहने वालाहै। इस भाव को भाग्य का भाव माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी। इसके अलावा उच्च अधिकारी प्रसन्न होकर आपको पदोन्नति या फिर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। व्यापार की बात करें, तो खूब लाभ मिलने वाला है। कोई बड़ी प्रोजेक्ट या फिर डील हासिल हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। लव लाइफ अच्छी रहेगी।

तुला राशि(Tula Zodiac)

शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करके इस राशि के ग्यारहवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इ राशि के जातकों के जीवन में भी अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला है। नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही आपके द्वारा किए गए कार्यों में आपको सफलता हासिल हो सकती है। नया व्यापार शुरू करने वाले जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही व्यापार को लेकर कई यात्राएं कर सकते हैं। लेकिन इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आपकी हर एक इच्छा पूरी होगी। जीवनसाथी के साथ चला आ रहा विवाद अब समाप्त हो सकता है। जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।