Shukra Gochar 2024: धन-वैभव के दाता शुक्र का राशि परिवर्तन एक अवधि के बाद होता है। दैत्यों के गुरु शुक्र के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक या फिर नकारात्मक पड़ता है। बता दें कि इस समय शुक्र वृषभ राशि में विराजमान है। लेकिन 12 जून को शाम 6 बजकर 37 मिनट पर शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि में 7 जुलाई तक रहेंगे। शुक्र के मिथुन राशि में जाने से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं मिथुन राशि में शुक्र के प्रवेश करने से किन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के तीसरे भाव में शुक्र गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ आपके बीच चली आ रही अनबन समाप्त हो सकती है। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही आपके अंदर जो स्किल्स छिपी हुई है उसमें आप सफल हो सकते है। इसके साथ ही धन अर्जित करने में कामयाब होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ भविष्य के लिए बचत करने में कामयाब होंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में शुक्र ग्यारहवें भाव में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में शुक्र दसवें भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी, बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके काम से वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न होंगे। आपकी मेहनत और लगन देखते हुए हर कोई आपकी मदद करेंगे। ऐसे में आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में अच्छा जाने वाला है। लव लाइफ अच्छी होगी। इसके साथ ही आप एक-दूसरे को समझेंगे। बिजनेस में भी खूब लाभ मिलने वाला है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि में शुक्र छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी है और मिथुन राशि में जाकर इस राशि के सातवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार धन-संपदा की प्राप्ति होगी। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ खुशियां बांटेगे। समाज में मान-सम्मान की बढ़ोतरी होगी। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। जीवनसाथ की साथ आप काफी धन कमा सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।