Venus Transit in Gemini 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार धन के दाता शुक्र ने 12 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है। आपको बता दें कि बुध की स्वराशि मिथुन में शुक्र का गोचर बहुत ही विशेष होने वाला है। वहीं शुक्र अब 7 जुलाई तक मिथुन राशि में स्थित रहेंगे। वहीं शुक्र का यह गोचर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि, शुक्र बुध की राशि में जा रहे हैं। शुक्र और बुध में मित्रता का भाव है। ऐसे में इस गोचर से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती। साथ ही करियर और कारोबार चमक सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है, उन लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं आपके अंदर विवेक बढ़ेगा और आप सभी काम धैर्य से करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के काम को सराहना मिलेगी। इस दौरान आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको भाई और बहनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से धन भाव पर हुआ है। इसलिए इस समय आप धन की सेविंग करने में माहिर होंगे। साथ ही इस दौरान शुक्र के प्रभाव से आपके घर परिवार में शुभ कार्य हो सकते हैं। साथ ही आप किसी जमीन या घर जैसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय अनुकूल है। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही इस समय व्यापारियों को उधाऱ धन मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को लाभकारा साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से लग्न भाव पर हुआ है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलने वाले हैं। इस दौरान इस राशि के अविवाहितों के लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ होगा। वहीं इस दौरान आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।