Venus Transit In Dhanu 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह लगभग 1 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं। वहीं शुक्र ग्रह वैभव, धन, ऐश्वर्य, विलासता, भोग और कामुकता के कारक हैं। इसलिए इनकी चाल में जब भी राशि परिवर्तन होता है, तो इन सेक्टरोंं पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह 18 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिस पर गुरु ग्रह का आधिपत्य है। ऐसे में शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बनेंगे। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है, क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाओं में सफलता मिल सकती है। वहीं आप इस वक्त अपनी प्रफेशनल लाइफ या फिर लव लाइफ को लेकर जो भी फैसले लेंगे उसमें आगे चलकर आपको लाभ होगा। साथ ही आपकी रूचि धर्म- कर्म के कार्यों में बढ़ेगी। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा पर भी जा सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर कन्या राशि के लोगों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आय में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। वहीं आप कोई वाहन या प्रापर्टी भी खऱीद सकते हैं। साथ ही जिन लोगों का काम- कारोबार प्रापर्टी, रियल स्टेट, मेडिकल और होटल लाइन से जुड़ा हुआ है, उन लोगों के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं इस समय आपको माता का सहयोग भी प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन आर्थिक तौर पर शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से धन भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपके निजी जीवन में मिठा बढ़ेगा और पार्टनर के साथ आपके रिश्ते अधिक मजबूत होंगे। वहीं इस समय आपको फंसा हुआ धन भी प्राप्त होगा। वहीं इस दौरान आपका काम- कारोबार भी चमकेगा। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम और 12वें भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आप इस समय धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।