Malavya And Gajkesari Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष में पंचमहापुरुष और गजकेसरी राजयोगों का जिक्र मिलता है। ये योग अगर कुंडली में हो तो व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति अति धनवान बनता है। आपको बता दें कि जनवरी 2025 में गजकेसरी और मालव्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। जिसमें गजकेसरी राजयोग चंद्रमा और गुरु की युति से बनेगा। वहीं मालव्य राजयोग शुक्र ग्रह के उच्च राशि में प्रवेश करते ही बनेगा। ऐसे में इन दोनों राजयोग के बनने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
यह भी पढ़ें…
यह भी पढ़ें…
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी और मालव्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गजकेसरी राजयोग आपकी राशि से तीसरे भाव पर बनने जा रहा है। साथ ही मालव्य राजयोग आपकी गोचर कुंंडली के लग्न भाव पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपके कार्य करने की शैली में निखार होगा। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और कई खास लोगों के साथ आपका उठना बैठना रहेगा, जिनसे आपको समय समय पर लाभ भी मिलता रहेगा। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशमय रहेगा। वहीं जीवनसाथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा। वहीं आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी और मालव्य राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह गजकेसरी राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। वहीं मालव्य राययोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं व्यापारी नए साल में प्रतिद्वंदियों के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे और नए नए आइडियाज पर काम करना पसंद करेंगे, जिससे बिजनस में अच्छी तरक्की होगी। साथ ह इस दौरान आपके नए- नए लोगों के साथ संबंध बनेंगे। जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
गजकेसरी और मालव्य राजयोग का बनना कुंभ राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गजकेसरी राजयोग आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। वहीं मालव्य राजयोग आपकी राशि से धन भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं नवविवाहित जातकों के घर पर किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है। वहीं सिंगल जातकों के लिए विवाह के अच्छे योग भी बन रहे हैं। साथ ही इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं इच्छाओंं की पूर्ति होगी।