Shubh Muhurat in 2021: हर व्यक्ति कोई भी शुभ कार्य करने से पहले अपनी आस्था के अनुसार शुभ दिन के आने की प्रतीक्षा करता है। हिंदू पंचांग में जितने भी शुभ मुहूर्त बताए गए हैं, उनके अनुसार ही शुभ कार्यों को करने का प्रयत्न करता है। बता दें कि पिछले साल के 16 दिसंबर से शुरू हुआ खरमास भी इस साल मकर संक्रांति के साथ समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही घरों में मांगलिक कार्य होने शुरू हो चुके हैं। गृह प्रवेश से लेकर मुंडन आदि कार्यक्रम दोबारा संपन्न होने लगे हैं। हालांकि, इस महीने विवाह के लिए एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है। आइए जानते हैं 2021 के कुल शुभ मुहूर्त की सूची –
100 से भी अधिक शुभ मुहूर्त बना रहें इस साल को खास: ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 2021 में 100 से भी ज्यादा शुभ मुहूर्त बनने के योग हैं। उनके अनुसार इस साल में कई सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, त्रिपुष्कर, द्विपुष्कर, रवि पुष्य और गुरु पुष्य जैसे शुभ योग बनेंगे। माना जाता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में किये गए सभी कार्य पूरे होते हैं। वहीं, अमृत सिद्धि योग में सभी मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। इस मुहूर्त में किये गए दान और पूजा पाठ से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। द्विपुष्कर योग में जो काम एक बार करते हैं, वैसा ही योग दोबारा भी बनता है, जबकि त्रिपुष्कर में तीन बार यानी तिगुना फायदा।
गुरु पुष्य योग में गृह प्रवेश, शिक्षा संबंधी मामलों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। वहीं, रवि पुष्य शुभ योग में कोई भी कार्य किये जा सकते हैं। इस मुहूर्त में दवाइयां खरीदी जा सकती हैं।
कौन-से माह में कितने हैं शुभ मुहूर्त: 2021 जनवरी में सबसे कम केवल 6 शुभ मुहूर्त होंगे, फरवरी में 8, मार्च में भी 9 मुहूर्त होंगे। अप्रैल में 8 और मई में 9, जून में 11, जुलाई में 9, अगस्त में 12, सितंबर में 13, अक्टूबर और नवंबर में 7-7 व दिसंबर में 9 मुहूर्त रहेंगे।
शादी के कुल मुहूर्त: जनवरी, फरवरी और मार्च में शादी के एक भी मुहूर्त नहीं है। हालांकि, अप्रैल में 2 – 21 अप्रैल और 30 अप्रैल को शादी का मुहूर्त है।
मई – 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 19, 24, 26, 30 तारीख
जून – दिनांक 3, 4, 5, 11, 15, 26
जुलाई – तिथि 1, 2, 6, 7, 12, 16
इसके बाद अगस्त और सितंबर में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है।
अक्तूबर – 1, 20, 21, 28, 29 तारीख
नवंबर: विवाह मुहूर्त – 19, 20, 21, 26, 30
दिसंबर – तिथि 1, 2, 5, 7, 11, 12, 13