Krishna Janmashtami 2024 Puja Time, Muhurat Timing Today: इस साल की श्री कृष्ण जन्माष्टमी काफी खास मानी जा रही है। क्योंकि इस साल वैसा ही संयोग बन रहा है जैसा की कान्हा के जन्म के समय यानी द्वापर युग में बना था। बता दें कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को, रोहिणी नक्षत्र में आधी रात 12 बजे जन्म हुआ था। इसी के कारण हर साल इस दिन श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण इस बार 5251 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज के दिन मथुरा, वृंदावन, द्वारका में भव्य जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अलावा देश के कोने-कोने पर इस पर्व को धूमधाम से मना हे हैं। आइए जानते हैं आपके शहर में जन्माष्टमी का सबसे उत्तम मुहूर्त क्या है?

जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त 2024 (Janmashtami 2024 Muhurat)

कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त : रात 12 बजे से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।
व्रत का पारण – 27 अगस्त को सुबह 11 बजे तक किया जा सकेगा।

जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र (Janmashtami 2024 Rohini Nakshtra)

रोहिणी नक्षत्र की शुरूआत : 26 अगस्त, शाम 3 बजकर 54 मिनट से

रोहिणी नक्षत्र का अंत : 27 अगस्त, शाम 3 बजकर 39 मिनट पर

जन्माष्टमी पर बना रहा शुभ योग

इस साल जन्माष्टमी पर द्वापर युग जैसा संयोग बन है। आज के दिन जयंती योग के साथ-साथ गजकेसरी योग बन रहा है। इसके साथ ही आज सिंह राशि में सूर्य और वृषभ राशि में चंद्रमा विराजमान है। इसके अलावा रोहिणी नक्षत्र रहने वाला है।

शहर के हिसाब से जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त (Shri Krishna Janmashtami Muhurat Delhi, Noida Pune and other citywise)

नई दिल्ली</td>12:01 ए एम से 12:45 ए एम, अगस्त 27
नोएडा12:00 पी एम से 12:44 ए एम, अगस्त 27
गुरुग्राम12:01 ए एम से 12:46 ए एम, अगस्त 27
पुणे12:13 ए एम से 12:59 ए एम, अगस्त 27
मुंबई12:17 ए एम से 01:03 ए एम, अगस्त 27
चेन्नई11:48 पी एम से 12:34 ए एम, अगस्त 27
जयपुर12:06 ए एम से 12:51 ए एम, अगस्त 27
चंडीगड़12:03 ए एम से 12:47 ए एम, अगस्त 27
बेंगलूरु11:58 पी एम से 12:44 ए एम, अगस्त 27
अहमदाबाद12:19 ए एम से 01:04 ए एम, अगस्त 27
गाजियाबाद12:01 ए एम से 12:45 ए एम, अगस्त 27
हैदराबाद11:55 पी एम से 12:41 ए एम, अगस्त 27

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024