Shivling Puja: हिंदू धर्म में हर देवी-देवता का कोई न कोई दिन समर्पित है। ऐसे ही सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करने से हर संकट से निजात मिल जाती है और सुख-संपदा की प्राप्ति होती है। लेकिन अगर रोजाना भगवान शिव को जल चढ़ाया जाए, तो अनेकों लाभ मिलते हैं। शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव को वार के हिसाब से जल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।
शास्त्रों के अनुसार, भगवान को बेलपत्र,धतूरा, आक के फूल से लेकर विभिन्न तरह की चीजों से अभिषेक करने का विधान है। लेकिन कहा जाता है कि अगर आपके पास कोई चीज नहीं है, तो सिर्फ जल से ही अभिषेक कर दें। इससे बाबा जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दे देते हैं। जानिए किस दिन जल चढ़ाने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं।
प्रतिदिन शिवलिंग में जल चढ़ाने के लाभ
रविवार को शिवलिंग में चढ़ाने के लाभ
रविवार के दिन शिवलिंग को जल चढ़ाने से शिव जी अति प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। इस दिन जलाभिषेक करने से तेज लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
सोमवार को शिवलिंग में चढ़ाने के लाभ
सोमवार का दिन भगवान शिव से समर्पित होता है। इस दिन शिवलिंग में एक लोटा जल चढ़ाने से घर में शीतलता का अनुभव होता है। इसके साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहने के साथ-साथ वहां रहने वाले लोगों के मन, दिमाग भी शांत रहता है।
मंगलवार को शिवलिंग में चढ़ाने के लाभ
मंगलवार के दिन भगवान शंकर को चढ़ चढ़ाया जाता है, तो धार्मिक उन्नति होती है। हर पूजा में सफलता हासिल होने के साथ-साथ देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्ति होती है। हर कार्य में उन्नति होती है।
बुधवार को शिवलिंग में चढ़ाने के लाभ
शिव पुराण के अनुसार, जिन लोगों के लड़का या फिर लड़की की शादी में किसी न किसी तरह की अड़चन आ रही हैं, तो बुधवार के दिन भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाएं। ऐसा करने से विवाह में आ रही हर एक अड़चन से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही विवाहित लोगों का जीवन सुखमय बीतेगा।
गुरुवार को शिवलिंग में चढ़ाने के लाभ
शिव पुराण के अनुसार, गुरुवार के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने से घर में विद्या की वृद्धि होगी। इससे बच्चे पढ़ने में प्रखर होंगे। उनकी एकाग्रता में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
शुक्रवार को शिवलिंग में चढ़ाने के लाभ
शुक्रवार के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाया जाए, जो महिला को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं और बेकार के गृह क्लेश से छुटकारा मिल जाता है।
शनिवार को शिवलिंग में चढ़ाने के लाभ
पुराण के अनुसार, शनिवार के दिन भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाया जाएं, तो अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।