Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से आरंभ होने वाली है। सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। बता दें कि साल में कुल 4 नवरात्रि पड़ती है जिसमें से 2 गुप्त नवरात्रि होती है और दो गृहस्थ लोगों के लिए नवरात्रि होती है जिन्हें चैत्र और शारदीय नवरात्रि कहते हैं।
पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो जाती है, जो दशमी तिथि को मां दुर्गा को विदा करने के साथ समाप्त हो जाती है। इस बार मां दुर्गा हाथी में सवार होकर आ रही है। ऐसे में इसका विशेष महत्व है। आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि की तिथि, घटस्थापना मुहूर्त, पूजा विधि के बारे में।
शारदीय नवरात्रि 2023 तिथि
शारदीय नवरात्रि तिथि का आरंभ 15 अक्टूबर, दिन रविवार को होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर, दिन शनिवार को रात 11 बजकर 24 मिनट पर आरंभ होगी, जो 16 अक्टूबर, दिन सोमवार को रात 12 बजकर 3 मिनट पर समाप्त होगी।
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
घटस्थापना मुहूर्त का आरंभ 15 अक्टूबर, 2023 को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से होगा, जो दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में घटस्थापना की कुल अवधि 46 मिनट है।
घटस्थापना विधि
सबसे पहले मां दुर्गा की चौकी के लिए उत्तर-पूर्व दिशा चुनें। इसके बाद इसमें लाल रंग का कपड़ा बिछा दें। फिर इसमें मां दुर्गा की तस्वीर या फिर मूर्ति स्थापित कर दें। इसके बाद प्रथम पूज्य गणपति बप्पा का ध्यान करके कलश स्थापना करें। इसके लिए पहले शुद्ध मिट्टी में जौ मिला लें। इसके बाद चौकी के बगल में मिट्टी को रखें और इसके ऊपर मिट्टी के कलश में जल भरकर रखें। इसके साथ ही इसमें एक लौंग, हल्दी की गांठ, सुपारी, दूर्वा और एक रूपए का सिक्का डालकर आम के पत्ते रखकर मिट्टी के ढक्कन से बंद कर दें और उसके ऊपर चावल या फिर गेंहूं भर दें। इसके बाद कलश और मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत का संकल्प ले लें।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।