Shaniwar Ke Upay: सनातन धर्म में शनिवार को न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित दिन माना जाता है। इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं, साल 2025 का पहला शनिवार 4 जनवरी को है। ज्योतिष की मानें तो साल के पहले शनिवार को कुछ खास उपाय करके आप जीवन में और साल 2025 में कई शुभ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इन उपायों को करने से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा और कुंडली में शनि की स्थिति भी मजबूत होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन किन उपायों को कर आप नए साल में अपने भाग्य को चमका सकते हैं।

काले कुत्ते की सेवा करें

अगर आप शनिदेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। आपको बता दें कि काले कुत्ते को शनिदेव का वाहन माना जाता है। ऐसे में इस दिन काले कुत्ते को रोटी देने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं, साथ ही जातकों के जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है।

जरूरतमंदों लोगों को भोजन करवाएं

शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है। इसलिए आपको अच्छे कर्म करने चाहिए। अगर आप शनिवार के दिन जरूरतमंदों को खाना खिलाते हैं तो इससे शनिदेव की कृपा आपपर बनी रहेगी। आप इस दिन गरीबों और असहाय लोगों की मदद भी कर सकते हैं।

पीपल के पेड़ की करें पूजा

ज्योतिष की मानें तो शनिवार के दिन पीपल की जड़ में काले तिल मिश्रित जल का अर्घ्य देना चाहिए। उसके बाद शुद्ध घी के दीये जलाकर सुखी जीवन की कामना करें। इसके साथ ही ‘ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये’ मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से कारोबार में तरक्की मिलती है।

सुंदरकांड का करें पाठ

अगर आए दिन आपके घर पर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं या कलह की स्थिति बनी रहती है, तो ऐसे में शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और सुंदरकांड का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

शनि यंत्र की करें पूजा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे दिक्कतों छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही इस दिन मांसाहार का सेवन करने से बचें।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।