Shaniwar Ke Upay: शास्त्रों के अनुसार, शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव का माना जाता है। इस दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करने के साथ दान आदि करने से वह अति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि, धन-संपदा की प्राप्ति होती है। कई साधक शनिदेव की कृपा पाने के लिए इस दिन व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है, तो इस दिन कुछ खास उपाय करने से इसके दुष्प्रभावों को काफी कम किया जा सकता है। इसके साथ ही हर काम में सफलता के साथ-साथ आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। आइए जानते हैं शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ…
अच्छी नौकरी के लिए
शनिवार के दिन थोड़ा सा काला कोयला लेकर अपने ऊपर से 7 बार उतार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर हो सकती है।
कर्ज से निजात पाने के लिए
शमी शिव जी के साथ-साथ शनिदेव को भी अति प्रिय है। इसलिए शनिवार के दिन थोड़ी सी काली उड़द की दाल लें और शमी की जड़ के पास अर्पित करें। ऐसा करने से आपको कर्ज से निजात मिल सकती है और आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है।
साढ़े साती के दुष्प्रभाव कम करने के लिए
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से 11 पत्ते लेकर उनकी एक माला तैयार करें। इसके बाद शनि देव के मंदिर में जाकर यह माला अर्पित करें और ‘ॐ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 108 बार जप करें। ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम होते हैं और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
सुखी जीवन के लिए
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना लाभकारी होता है। इसलिए शनिवार को सुबह एक लोटे में जल लें और उसमें काला तिल थोड़ा डाल लें और पीपल की जड़ में अर्पित कर दें। ऐसा करने से जीवन के हर एक दुख-दर्द दूर हो सकता है।
करें इन चीजों का दान
शनिवार के दिन सरसों का तेल, दाल, लोहा, काले तिल, छाता, काले ऊनी कपड़े आदि का दान करें। इस बात का ध्यान रखें कि ये चीजें शनिवार के दिन खरीदें नहीं। ऐसा करने से शनिदेव अति प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए
शनिवार के दिन शनिदेव के अलावा हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से भी लाभ मिल सकता है। इस दिन पूजा करने के साथ-साथ हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड पढ़ें।
खिलाएं रोटी
शनिवार के दिन सरसों के तेल की चुपड़ी हुई रोटी कौवा या फिर काले कुत्ते को खिलाएं। इससे शनिदेव अति प्रसन्न होते हैं।
नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
