Shaniwar Ke Upay: वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगर कुंडली में शनि ग्रह मजबूत स्थिति में है तो व्यक्ति खूब तरक्की करता है। कुंडली में शनि की स्थिति व्यक्ति को राजा से रंक तो रंक से राजा भी बना सकती है। शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या के दौरान या तो व्यक्ति सफलता की बुलंदियों पर पहुंचता है या फिर अर्श से फर्श पर आ जाता है। कुल मिलाकर शनि ग्रह का प्रभाव लोगों के जीवन पर विशेष रूप से पड़ता है।

मान्यता है शनि देव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। अगर व्यक्ति किसी गरीब, मजदूर या असाह को सताता है, तो फिर शनि देव उसको दंड देते हैं। इसलिए अगर शनि देव को आशीर्वाद पाना चाहते हो तो कभी किसी गरीब को नहीं सताना चाहिए। वहीं ज्योतिष में शनिदेव को प्रसन्न करके के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं ये उपाय कौन से हैं…

शनि मंदिर में दीपक जलाएं:

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन विशेष माना गया है। इस दिन शनि देव की प्रतिमा पर सरसों के तेल का दीपक जलाकर, सरसों का तेल जरूर चढ़ाएं। साथ ही उन्हें काला कपड़ा अर्पित करें। इसके बाद शनि चालीसा का पाठ करें। 

शनिवार के दिन हनुमान जी की करें पूजा:

शनिवार को शनिदेव के साथ साथ बजरंगबली की भी पूजा की जाती है। शनिदेव हनुमानजी के भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा करते हैं। शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।  हनुमान जी के दर्शन और उनकी भक्ति करने से शनि के सभी दोष समाप्त होते हैं और जिंदी से बाधाएं दूर होती हैं।

सात मुखी रुद्राक्ष करें धारण:

शनिवार के दिन सातमुखी रुद्राक्ष को गंगाजल में धोकर धारण करें। मान्यता है ऐसा करने से सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। शनिवार के दिन ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ और ऊं शं शनिश्चरायै नमः’ इन दो मंत्रों का जाप करें। इस दिन जरूरतमंदों को कुछ न कुछ दान भी जरूर करें। (यह भी पढ़ें)- Shani Dev: 30 साल बाद शनि करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन 2 राशि वालों को मिलेगी ढैय्या से मुक्ति

यश और वैभव की होती है प्राप्ति:

शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है। मान्यता है कि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल से दीया जलाने से भक्तों के जीवन की आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और पैसों की कमी नहीं होती है।

इन चीजों का करें दान:

शनिवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है। इस दिन खुद काले रंग का परहेज करें। इससे घर में खुशहाली आती है। (यह भी पढ़ें)- Shani Temple: 7 हजार फीट की ऊंचाई पर पांडवों ने किया था इस शनि मंदिर का निर्माण, जानिये क्या है मान्यता