Shani Dev Vakri In Kumbh: न्यायकर्ता शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में वह जातक के उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। ऐसे में 12 राशियों पर पूरा चक्र करने में करीब 30 साल का वक्त लगता है। बता दें कि साल 2023 में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में प्रवेश कर गए थे। वहीं अब साल 2025 तक इस राशि में रहने वाले हैं। इसी बीच शनि 29 जून को रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में ही वक्री होने वाले हैं। शनि के वक्री होने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इन राशियों को बिजनेस, नौकरी में नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। जानें शनि की उल्टी चाल चलने से किन राशियों के जीवन पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव…
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि में शनि दसवें भाव में वक्री होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के करियर में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। छोटे से छोटे काम में किसी न किसी तरह से अड़चन आएगी। मनचाही सफलता पाने में अभी वक्त लगने वाला है। आपके अंदर मेहनत, प्रतिमा, लगन सबकुछ है। लेकिन सफलता मिलने के चांसेस काफी कम नजर आ रहे हैं। बिजनेस में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने वाली है। कुछ का बिजनेस है, तो थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि हानि के योग बन रहे हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में शनि नौवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। हर काम में किसी न किसी तरह से देरी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है। इससे आप थोड़े से असंतुष्ट हो सकते हैं। नौकरी बदलने की कोशिश है, तो थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन अध्यात्म की ओर आपका झुकाव हो सकता है। ऐसे में मानसिक शांति मिल सकती है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में शनि ग्यारहवें भाव में वक्री होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ मिलने के थोड़ी देरी हो सकती है। हर काम में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। जिन लोगों को बिजनेस है उन्हें भी थोड़ा अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर होगी। इसके साथ ही बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें।खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण कोई न कोई बीमारी घेरे रह सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।