Shani Nakshtra Gochar 2025। Shani Dev Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह में से सबसे महत्वपूर्ण ग्रह शनि को माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर काफी अधिक देखने को मिल सकता है। बता दें कि शनि राशि के साथ-साथ नक्षत्र भी परिवर्तन करते हैं। आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में उसे पूरा चक्कर लगाने में करीब 27 साल का वक्त लग जाता है। इसी के कारण शनि के नक्षत्र परिवर्तन का असर भी काफी लंबे समय तक रहता है। 27 अप्रैल को शनि का नक्षत्र परिवर्तन काफी खास है, क्योंकि वह अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश दुनिया पर बहुत अधिक डालने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्मफल दाता, दंडनायक के साथ-साथ आर्थिक, दुख, संघर्ष, कर्म, मृत्यु के साथ भावना का कारक माना जाता है। 27 अप्रैल को शनि के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में जाने से आर्थिक के साथ-साथ भावना पर काफी अधिक असर पड़ सकता है। ऐसे में आप इन 2 ज्योतिषीय उपायों को अपना सकते हैं। इससे आपके ऊपर शनिदेव की कृपा हमेशा बनी रहेगी। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
बता दें कि कर्मफल दाता शनि 28 अप्रैल प्रातः 7:52 पर शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करके अपने ही नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद में गोचर करेंगे और 3 अक्टूबर रात्रि 9:49 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। इन उपायों को आप अक्टूबर तक अवश्य करें। जब तक शनि उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में विराजमान है। आर्थिक स्थिति सही करने के लिए सप्ताह में एक बार ये उपाय करना शुभ होगा।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए
शनि का नक्षत्र परिवर्तन मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक असर डाल सकता है। ऐसे में दो केले लें, जो ऊपर से एक-दूसरे से जुड़े है और फिर इन्हें थोड़ा सा शहद लगाकर गाय को खिला दें। ऐसा अक्टूबर तक हर सप्ताह करें। कोई एक दिन चुन लें और हर सप्ताह उसी दिन करें। केला और शहद दोनों ही गुरु बृहस्पति से संबंधित है। ऐसे में आपो भाग्य का भी पूरा साथ मिल सकता है।
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए
शनि की कृपा पाने के साथ आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए नीम का पेड़ लगाएं। इसके अलावा नीम के पेड़ में सप्ताह में एक बार जल अवश्य चढ़ाएं। नीम का संबंध शनि देव के अलावा केतु के माना जाता है। ऐसे में शनि की कृपा पाने के लिए नीम के पेड़ में जल चढ़ाने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
मई माह में गुरु, राहु-केतु के अलावा शुक्र, बुध और सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। बता दें कि मई माह में कई राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं मई माह में कैसा बीतेगा 12 राशियों का दिन। जानें मासिक राशिफल
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।