Shani Sade Sati Next Seven Year: ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। इसे अपनी राशि बदलने में लगभग ढाई साल का समय लगता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति पर इसका प्रभाव लंबे समय तक रहता है। शनि का 2021 में कोई गोचर नहीं है। अब शनि अपनी राशि 29 अप्रैल 2022 में बदलेंगे। जिससे कई राशियों को शनि की दशा से मुक्ति मिल जाएगी। जानिए 2022 से लेकर 2028 तक यानी अगले 7 साल में किन राशियों को शनि साढ़े साती का सामना नहीं करना पड़ेगा।
2022 में होगा शनि का राशि परिवर्तन: ज्योतिष अनुसार 29 अप्रैल 2022 में शनि अपने स्वामित्व वाली राशि कुंभ में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी और मीन वाले जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे। वहीं मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी। शनि ढैय्या की बात करें तो 2022 में कर्क और वृश्चिक जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे और मिथुन और तुला राशि वालों को इससे छुटकारा मिल जाएगा।
अगले 7 साल इन राशियों पर नहीं रहेगी शनि साढ़े साती: मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों को 2022 से लेकर 2028 तक शनि साढ़े साती का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इस अवधि में कुछ राशियों को शनि ढैय्या का सामना जरूर करना पड़ सकता है। लेकिन ये सभी राशियां शनि साढ़े साती के प्रभाव से पूरी तरह मुक्त रहेंगी। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: इस राशि वाले खूब कमाते हैं पैसा, पर होता है खर्चीला स्वभाव, इस क्षेत्र में पाते हैं सफलता)
2021 में शनि साढ़े साती का प्रभाव: फिलहाल शनि मकर राशि में गोचर हैं और इसी राशि में वक्री भी चल रहे हैं। वर्तमान में धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों पर शनि साढ़े साती चल रही है। वहीं मिथुन और तुला वालों पर शनि की ढैय्या का असर है। धनु वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ये चरण बाकी दोनों चरणों के मुकाबले कम कष्टदायी होता है। कहते हैं कि शनि इस चरण में कुछ न कुछ लाभ देते हुए जाते हैं। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष अनुसार सावन में इन 4 राशियों से भोलेनाथ रहेंगे प्रसन्न, आर्थिक तरक्की की संभावना)