Saturn Transit 2020, Vrishabha Rashifal (Taurus Horoscope) 2020 In Hindi, वृषभ राशिफल: 24 जनवरी को शनि के राशि परिवर्तन के साथ वृष राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या खत्म हो जायेगी। जिससे लंबे समय से रूके हुए कार्य फिर से बनने लगेंगे। बेरोजगार लोगों की नौकरी लग सकती है। तो वहीं नौकरी कर रहे जातकों की पदोन्नति होने के आसार हैं। लेकिन कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए भाग्य से ज्यादा कर्म पर ध्यान देना होगा। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए साल संघर्ष भरा रह सकता है।
नौकरी पर प्रभाव: कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियां इस दौरान दूर हो सकती हैं। जिन लोगों को नौकरी की तलाश है उनके लिए ये समय काफी अच्छा रहने वाला है। विदेश जाने की इच्छा पूरी होती दिख रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। धन संपत्ति में बढ़ोतरी की संभावना है। शिक्षा संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को नौकरी के अच्छे ऑफर मिलेंगे।
बिजनेस पर प्रभाव: व्यापार में शत्रु परेशान करने वाले हैं। आपकी तरक्की किसी को खराब लग सकती है। आपका ज्यादा समय विरोधियों का सामना करने में व्यर्थ होने की संभावना है। जल्दबाजी में लिये गये निर्णय आपके बिजनेस को घाटा पहुंचा सकते हैं। नया व्यापार शुरू करने के लिए समय उपयुक्त नहीं है। लेकिन शनि के सितंबर में मार्गी होते ही आपकी स्थिति में सुधार आयेगा। नुकसान की भरपाई कर पाने में सक्षम होंगे।
लव लाइफ पर प्रभाव: लव लाइफ के लिए साल काफी अच्छा रहने के संकेत मिल रहे हैं। नए लव रिलेशन बन सकते हैं। शनि के प्रभाव से टूटे हुए प्रेम संबंध फिर से जुड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। वैवाहिक जातकों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। साल के मध्य का समय विवाह के प्रबल लोग बना रहा है।
[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
हेल्थ लाइफ: लंबे समय से चला आ रहा कोई रोग ठीक हो सकता है। लेकिन खान-पान और बदलते मौसम को लेकर आपको खास ध्यान रखना होगा। मोटापे के शिकार लोग इस साल अपना वजन कम करने की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे। स्किन एलर्जी से परेशान हो सकते हैं। इस राशि के बुजुर्ग लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा।