शनि इस समय अपनी स्वराशि मकर में उल्टी चाल चल रहे हैं जो 29 सितंबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे। ज्योतिष अनुसार 21 जून को लगने वाले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) में शनि की वक्री चाल का प्रभाव 5 राशि वालों पर विशेष रूप से पड़ेगा। इस साल 24 जनवरी को शनि के मकर में प्रवेश करते ही मिथुन और तुला वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो गई और कुंभ, मकर और धनु वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है। इसलिए इन राशि के जातकों को 29 सितंबर तक विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।

मिथुन राशि: आप पर शनि की ढैय्या चल रही है। साथ ही शनि इस समय वक्री भी हैं जिस कारण आपके लिए 21 जून से लेकर 29 सितंबर तक का समय काफी तनाव पूर्ण रहने वाला है। आपको अपने कार्यों में सफलता पाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। सेहत का ध्यान रखें, मानसिक तनाव लेने से बचें।

तुला राशि: आपकी राशि पर भी शनि की ढैय्या लगी हुई है। आपके लिए आने वाला समय थोड़ा राहत भरा रहने के आसार हैं। लेकिन सेहत को लेकर आपको सतर्क रहना होगा। बेफजूल के खर्चे करने से बचें। माता की सेहत बिगड़ सकती है।

धनु राशि: आप पर शनि साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। शनि की वक्री चाल आपके लिए कष्टकारी है। 21 जून में शनि के साथ ग्रहों की स्थिति कुछ ऐसी बनेगी जिससे आपका आर्थिक बजट कुछ बिगड़ने के आसार हैं। पैसा अधिक खर्च हो सकता है। सगे संबंधियों का साथ कम मिलेगा।

मकर राशि: आपकी ही राशि में शनि वक्री चाल चल रहे हैं। शनि की आपके कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जीवन पर नजर है। 29 सितंबर तक आपको काम को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, नहीं तो नुकसान हो सकता है। पति पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर मतभेद होता रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

Surya Grahan 2020 Date, Timings in India: 25 साल पहले लगा था ऐसा सूर्य ग्रहण, जानिए कहां, कैसे और कब देख पाएंगे इसे

कुंभ राशि: आपको गैर जरूरी खर्चे करने से बचना चाहिए। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यात्रा के काफी योग बन रहे हैं लेकिन नुकसान होने की भी संभावना हैं।