Shani Jayanti 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे क्रूर ग्रहों में से एक माना जाता है। ऐसे में उनकी स्थिति में जरा सा बदलाव 12 राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाता है। न्याय के देवता शनि जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि ग्रह एकलौता ऐसा ग्रह है जिसे साढ़े साती और ढैय्या का हक मिला हुआ है। बता दें कि इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के लिए लाभकारी, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। बता दें कि इस साल शनि जयंती 6 जून को पड़ रही है। इस दिन कुछ राशियों के ऊपर शनिदेव की विशेष कृपा होगी। लेकिन कुछ ऐसी राशियां है जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। बता दें कि इस बार शनि जयंती पर शनि और राहु से द्वादश योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही मंगल के मेष राशि में आने से मंगल की दृष्टि शनि पर पड़ रही है, जिससे विपरीत परिस्थितियों का निर्माण होगा। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शनि जयंती किन राशियों की बढ़ सकती है मुश्किलें…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
शनि जयंती के दिन मेष राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि के जातकों को किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले सोच-विचार कर लेना चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें। इसके साथ ही धन हानि के भी योग बन रहे हैं। वाहन चलाते समय या फिर यात्रा करते समय थोड़ी सावधानी बरतें, क्योंकि दुर्घटना के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर भी शनि की विशेष कृपा नहीं होगी। इस अवधि में किसी भी प्रकार का निवेश करने या फिर संपत्ति, वाहन खरीदने से बचें, क्योंकि धन हानि के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही निवेश संबंधित किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले सोच-विचार जरूर कर लें। सेहत को लेकर थोड़ा सजग रहें। इसके साथ ही परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)
इस राशि के जातकों को भी शनि देव शुभ परिणाम नहीं देंगे। ऐसे में इस राशि के जातक किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में बिल्कुल न करें। इससे आपको हानि हो सकती है। छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह बीमारी बड़ा रूप ले सकती है। इसके साथ ही परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। इसलिए बेकार में गुस्सा या उलझने के बजाय उसे सुलझाने का प्रयास करें।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।