Shani Gochar And Surya Grahan 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में पड़ता है। ऐसे ही नवग्रहों में से सबसे महत्वपूर्ण ग्रह शनि करीब ढाई साल में राशि परिवर्तन करते है। ऐसे में उन्हें एक पूरा राशि चक्र करने में करीब 30 साल का वक्त लग जाता है। बता दें कि इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में विराजमान है। लेकिन 29 मार्च को वह इसी राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां एक ओर शनि मीन राशि में जाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर इस दिन मीन राशि में ही साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है। शनि गोचर के साथ सूर्य ग्रहण होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते है शनि गोचर के साथ सूर्य ग्रहण होने से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि और सूर्य को पिता-पुत्र की संज्ञा दी गई है। लेकिन दोनों एक-दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। जहां शनि को प्रशासन, जिम्मेदार और चुनौतियों का सामना कर दृढ़ रहने की क्षमता का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं सूर्य आत्मा, पिता, मान-सम्मान आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में इन दोनों की स्थिति में बदलाव का असर कुछ राशियों की किस्मत चमका सकता है…

वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का मीन राशि में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। नौवें और दसवें भाव के स्वामी होकर शनि ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर में तरक्की के साथ-साथ खूब धन लाभ मिल सकता है। आपके उच्च अधिकारियों से संबंध अच्छे रहेंगे, जिससे आपको अपनी तरक्की में काफी लाभ मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। नए दोस्त बनेंगे। आपको कई क्षेत्रों में सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। बिजनेस के क्षेत्र की बात करें, तो आपको खूब मुनाफा मिल सकता है। लंबी दूरी की यात्रा करना फायदेमंद साबित हो सकता है। आप अनुशासन से रहेंगे, जिससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि में शनि सातवें और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और वह नौवें भाव में गोचर करेंगे। सूर्य ग्रहण भी इस राशि के जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। लंबे समय से चली आ रही समस्याएं व चुनौतियां धीरे-धीरे कम होती जाएगी। जीवन में पड़ रहा नकारात्मक प्रभाव कम होगा, क्योंकि शनि के मीन राशि में जाते ही कंटक शनि की पनौती समाप्त हो जाएगी, जिससे आपका जीवन धीरे-धीरे अपने ढर्रे में आ जाएगा। परिवार के साथ चली आ रही समस्याएं भी समाप्त होगी और जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।जीवनसाथी के साथ भी आपका जीवन अच्छे से बीतेगा। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। इसके साथ ही शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है आय के न स्त्रोत खुलेंगे और बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि के पहले और बारहवें भाव के स्वामी होकर शनि मीन राशि में प्रवेश करके इस राशि के दूसरे भाव में रहने वाले है। इसके साथ ही सूर्य भी इसी भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त होगी और परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। वाणी अच्छी रहने वाली है। शनि के मीन राशि में जाते ही साढ़ेसाती का अंतिम चरण चलने लगेगा। ऐसे में आपके जीवन की गाड़ी थोड़ी सी पटरी में आती हुई नजर आएगी।  आमदनी के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही आप बचत कर पाने में भी सफल होंगे। विदेशी कंपनियों से आपको काफी लाभ मिल सकता है। आपको हर क्षेत्र शानदार सफलता हासिल हो सकती है। वाहन, प्रॉपर्टी खरीदने का भी सपना पूरा हो सकता है। परिवार और रिश्तेदारों के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।

देवताओं के गुरु बृहस्पति हर साल राशि परिवर्तन करते हैं जिसका असर मानव जीवन के साथ देश-दुनिया में देखने को मिलता है। बता दें कि गुरु इस समय वृषभ राशि में विराजमान है। लेकिन मई माह में मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे इन तीन राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। जानें इन राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक