Shani Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी शनि देव की चाल में बदलाव होता है। कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू होती है। तो कुछ राशियों को साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है। आपको बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों को साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलने वाली है, वहीं कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू होने वाला है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
इन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती
वैदिक ज्योतिष अनुसार शनि देव के मीन राशि में गोचर से मकर राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं आपको बता दें कि मेष राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रथम चरण शुरू जाएगा। साथ ही कुंभ और मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। इसलिए इन राशि के जातकों को किस्मत का कम ही साथ मिलेगा। साथ ही बनते-बनते काम रुक सकते हैं। वहीं व्यापार धीमा चल सकता है। साथ ही नौकरी के अवसर कम ही प्राप्त होंगे। वहीं इस समय सेहत खराब हो सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों का मनचाहा प्रमोशन नहीं मिल सकता है।
इन राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या
शनि देव के मीन राशि में गोचर से कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। तो वहीं सिंह और धनु राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी। ऐसे में इन राशियों के जातकों को नया काम बहुत सोच- समझकर शुरू करना चाहिए। साथ ही इस समय स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना चाहिए। वहीं नौकरी बदलने से बचना चाहिए। साथ ही धन का निवेश सोच- समझकर करना चाहिए।
करें ये उपाय
1- शनिवार के दिन कुत्ते, कौवे, गाय, दिव्यांग, रोगी आदि के साथ भोजन ही करवाएं। साथ ही इस दिन एकाक्षरी मंत्र ‘ऊँ शं शनैश्चाराय नमः’ का सुबह शाम 108 बार जप करें।
2- हर शनिवार पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर चढ़ाएं। पीपल के पेड़ के चारों तरफ कच्चा सूत 7 बार लपेटे। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
3- हर शनिवार और मंगलवार शनिदेव के साथ साथ भगवान शिव और हनुमानजी की भी आराधना करें। साथ ही सुबह शाम हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। ऐसे करने से शनिदेव के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी।
4- प्रत्येक शनिवार काले कपड़े, काले जूते, काली दाल का दान करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।