Shani Gochar 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार राशि परिवर्तन ज्योतिष अनुसार एक महत्वपूर्ण घटना है। जब भी कोई राशि परिवर्तन करता है तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। लेकिन शनि के गोचर से विशेष तौर पर वो राशियां प्रभावित होती हैं जिन पर शनि की साढ़े साती या फिर शनि ढैय्या चल रही हो। साल 2022 में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं।

29 अप्रैल 2022 में कर्म फलदाता शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। साथ ही तुला और मिथुन राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। शनि का यह गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि शनि के गोचर से धनु राशि वाले साढेसाती के प्रभाव से मुक्त हो जाएंगे। जिसके बाद इन राशि वालों को शनि देव जाते- जाते धनलाभ करा सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी राशियों के जातक हैं जिनको शनि के गोचर से लाभ होने जा रहा है।

तुला राशि(Libra): इस राशि के जातकों को करियर में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे। इसके साथ ही शनि दशा से मुक्त होंगे। 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही तुला राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। तुला राशि के जातकों के लिए शनि देव का गोचर शुभ फलदायी रहेगा। तुला राशि पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य है और शनि देव की शुक्र देव से मित्रता का भाव है। इसलिए इस दौरान आपके कई सपने पूरे होंगे। विदेश में नौकरी प्राप्त करने का सपना भी पूरा हो सकता है।

धनु राशि (Sagittarius): शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही इस राशि के जातकों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही जातकों को शनि साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान धनु राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। इसके साथ ही आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर आप संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा। अगर इस दौरान आप कोई नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह समय निवेश के लिए अनुकूल है। इस साल आप कोई जमीन या वाहन भी खरीद सकते हैं।

मिथुन राशि (Gemini): शनि के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों को ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये समय काफी अनुकूल साबित होगा, आपका हर काम इस दौरान बनता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों के लिए ये समय काफी अनुकूल दिखाई दे रहा है। जो लोग राजनीति में हैं उन्हें भी ये गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है, उन्हें कोई बड़ा पद मिल सकता है।

वृषभ राशि (Taurus): इस राशि के लोगों के लिए शनि का गोचर शानदार साबित होगा। इस गोचर के दौरान वृषभ राशि के जातकों को अपनी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा। अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। नौकरी में बेहद ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। बीते समय में किए गए प्रयासों का आपको शुभ फल मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वृष राशि पर शुक्र देव का आधिपत्य है और ज्योतिष के अनुसार शनि देव और शुक्र ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए शनि का गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।