Shani Drishti Effects: कर्मफल दाता शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं और उनके राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। शनि करीब ढाई साल तक एक राशि में रहते है। ऐसे में उन्हें एक राशि चक्र पूरा करने में करीब 30 साल का वक्त लगता है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में शनि का प्रभाव लंबे समय तक रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि इकलौता ग्रह है जिसे शनि साढ़े साती और ढैय्या का हक दिया गया है। ऐसे में शनि की दृष्टि हर राशि के जातकों के जीवन में कभी न कभी अवश्य पड़ती है। बता दें कि इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। ऐसे में कुछ राशि तो शनि साढ़े साती और ढैय्या से मुक्त है। लेकिन कुछ राशियां ऐसी है जिन्हें सभी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशियों पर शनि का पहला चरण, दूसरा चरण चल रहा है, तो कई राशियां ऐसी है जिसमें शनि की टेढ़ी नजर है। ऐसे में इन राशि के ऊपर शनि की तीसरी नजर होने से इन राशियों को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शनि 2025 की मार्च माह में मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद इन राशियों के जीवन में खुशियां आ सकती है। आइए जानते है कि वो कौन सी राशियां है जिस पर शनि की टेढ़ी नजर है…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि में शनि की टेढ़ी नजर पड़ रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि के जातकों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही छुपे हुए शत्रु सामने आ सकते हैं। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। बेकार की यात्राएं करनी पड़ सकती है। ऐसे में धन हानि के साथ समय की बर्बादी हो सकती है। मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल हर किसी को नहीं मिल सकता है।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

इस राशि के जातकों के ऊपर भी शनि की तीसरी दृष्टि हो सकती है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आपके द्वारा की जा रही मेहनत का फल शायद ही आपको मिलेगा। आपके काम की सराहना कोई दूसरा ले जा सकता है। व्यापार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस अवधि में बिजनेस में थोड़ा सोच-समझ कर ही निवेश करें, वरना काफी मुश्किलें पैदा हो सकती है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।

मकर राशि (Makar Zodiac)

मकर राशि के जातकों के ऊपर भी शनि की टेढ़ी चाल चल रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। छोटे-छोटे से काम में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में भी काफी परेशानियां आ सकती है। बेकार का गुस्सा करने से बचें। इससे आपके के ही बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। बेकार में किसी दूसरे के वाद-विवाद में न पड़ें। इससे आपकी ही हानि हो सकती है। शत्रु अधिक एक्टिव हो सकते हैं। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024