Shani Dev Upay: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको कष्ट मिल कर रहा है, तो शनि देव आपसे नाराज चल रहे हैं। ज्योतिष में शनि देव की शांति के उपाय भी बताए गए हैं। आइए जानते हैं कि किन उपायों से शनि देव को शांत किया जा सकता है और उनकी कृपा प्राप्त हो सकती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव को दंड देने का अधिकारी भी कहा जाता है। मान्यता के अनुसार शनिवार व्रत और शनिवार के दिन विधि-विधान से शनि देव की पूजा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। कहा जाता है कि शनि देव के शुभ प्रभाव से करियर में तरक्की,कारोबार में लाभ और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। वहीं अगर शनि देव नाराज है, तो आपके बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कारोबार में हानि और कार्यक्षेत्र में भी समस्या हो सकती है।

इन लोगों से रुष्ट होते हैं शनि देव

शराब पीने और जुआ खेलने वालों शनि देव रुष्ट होते हैं। वहीं चोरी, बेईमानी, छप-कपट, माता-पिता का सम्मान न करना,असहाय का सहयोग न करना आदि बुरी आदतों के लोगों से शनि देव हमेशा नाराज रहते हैं।

शनि देव की शांति के लिए करें दान

शनि देव की शांति के लिए शनिवार के दिन सरसो का तेल, तिल का बिज और काले कपड़े आदि दान करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी राशि कुंभ और मकर है, तो आप नीलम रत्न पहन सकते हैं। इससे लाभ होता है।

शनि देव की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय

शनिवार के दिन करें यह ज्योतिष उपाय

शनिवार के दिन व्रत रहे और शनिदेव की पूजा करें। शाम के समय किसी शनि मंदिन में जाएं। शनि देव को काला तिल चढ़ाएं और सरसो के तेल का दीपक चलाकर शनि मंत्र का जाप करें। शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना भी बहुत फलदायी बताया गया है।