Shani Dev Nakshatra Parivartan: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। आपको बता दें कि कर्मफल दाता और न्याय प्रदाता शनि देव र 12 मई 2024 को सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर शनि पूर्वाभाद्रपद के द्वितीय पद में प्रवेश करेंगे। शनि देव द्वितीय पद में 18 अगस्त तक विराजमान रहेंगे। ऐसे में शनि देव के नक्षत्र का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपका हर मामले में अपने परिवार के लोगों से पूरा सहयोग और आर्थिक लाभ भी मिलेगा। वहीं इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। वहीं यह नक्षत्र परिवर्तन करियर के लिहाज से आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थी शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन वृष राशि के लोगों को करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित होगा। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी। वहीं इस अवधि में नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन के साथ साथ अच्छी वेतन वृद्धि का सुख मिलेगा। साथ ही आपको किसी नई नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है। साथ ही अगर आप व्यापारी हैं, तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय कोई व्यवसायिक डील हो सकती है। जिससे भविष्य में लाभ होगा। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इसलिए इस समय अविवाहितों के लिए विवाह के योग भी बन रहे हैं। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस दौरान कोई बड़ा निवेश करना भी आपके लिए उत्तम फलदायी रहेगा। आप अपने करियर की दिशा में जो भी कदम उठाएं वह सभी आपको सफलता दिलाने वाले रहेंगे। वहीं इस समय आपकी दैनिक इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस दौरान आपकी इनकम के स्त्रोत बढ़ेंगे।
