वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। दूसरे नंबर पर मंगल ग्रह को सबसे अहम माना गया है। ज्योतिष के अनुसार मंगल जा भी राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव बारह राशियों पर पड़ता है। अप्रैल माह बहुत खास रहने वाला है, इसमें तमाम ग्रहों के गोचर होने वाले हैं लेकिन मंगल ग्रह सबसे पहले राशि परिवर्तन कर रहा है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि युद्ध और रक्त का कारक मंगल, कर्मफल दाता मंगल की राशि कुंभ में गोचर करने जा रहा है। आइए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किन राशियों के जातकों को बेहद सावधान रहना होगा-

मंगल करने जा रहा है राशि परिवर्तन: पंचांग के अनुसार 7 अप्रैल 2022 गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर कुंभ राशि में मंगल ग्रह प्रवेश करेगा। वहीं मंगल का कुंभ राशि में गोचर 17 मई 2022 तक रहने वाला है। इसके बाद मंगल कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर कर जाएगा। मंगल के इस राशि परिवर्तन का कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं-

मेष राशि (Aries): मंगल के राशि परिवर्तन के साथ ही मेष राशि वालों को गोचर काल में संभल कर रहना होगा, चूंकि मंगल मेष राशि के स्वामी हैं। इसलिए कुछ जगह सफलता तो कुछ जगह असफलता मिल सकती है। लव लाइफ में परेशानी उत्पन्न हो सकती है, रिश्तों में खटास बढ़ने की संभावना है। गलत कार्यों में लिप्त हो सकते हैं, कानूनी पचड़े में पड़ने से बचें। इसके साथ ही जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है। दांपत्य जीवन के लिए मंगल का गोचर अच्छा रहेगा और जॉब और बिजनेस में विशेष सफलता की उम्मीद है।

वृश्चिक राशि (Scorpio): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल हैं। मंगल गोचर के दौरान जातकों को अपने वाणी और गुस्से पर विशेष नियंत्रण रखना होगा। संबंध खराब होने के साथ आपके स्वभाव में बदलाव आ सकता है। इसके अलावा ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद और संबंध खराब न करें। जीवनसाथी की सलाह मुसीबत से निकालने में मददगार साबित हो सकती है। कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की कोशिश करें। किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

कुंभ राशि (Aquarius): ज्योतिष के अनुसार शनि की राशि कुंभ राशि में ही मंगल का गोचर होने जा रहा है। इसलिए सबसे अधिक गोचर का प्रभाव कुंभ राशि पर पड़ने जा रहा है। इस दौरान क्रोध करने के बहुत से कारण आपको मिल सकते हैं, सेहत भी कुछ अच्छा नहीं रहने वाला है। खानपान में लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है, इसके साथ ही शत्रुओं से सावधान रहें।