Drowning in a Dream: सपने देखना एक स्वभाविक प्रक्रिया है। आमतौर पर हर इंसान को सपने आते हैं। मान्यता है सपने हमको आने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करते हैं। ये जरूरी नहीं कि सपना आपने शुभ देखा हो और असल जिंदगी में भी उसका मतलब शुभ ही है। स्वप्न शास्त्र में कई प्रकार के सपनों का वर्णन मिलता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं सपने में खुद को डूबते हुए देखने का क्या मतलब होता है। आइए जानते हैं…

किसी व्यक्ति को डूबते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर आप किसी व्यक्ति को सपने में डूबते हुए देखते हैं तो यह इस बात का सूचक है कि वह किसी परेशानी से घिरा हुए है और आप उसकी मदद नहीं कर सकते। वो आपका रिश्तेदार, परिवार का सदस्य या मित्र हो सकता है।

नदी में खुद को डूबते हुए देखना

अगर आप खुद को डूबते हुए देखते हैं तो यह फ्यूचर से जुड़ा होता है। मतलब आपको डरने की जरूरत नहीं है और ना ही चिंता करने की जरूरत है। साथ ही जल्द ही आपके हाथों से कोई अच्छा काम होने वाला है और आने वाले समय में कोई बेहतरीन काम को आप अंजाम देने वाले हैं और आपका नाम रोशन होने वाला है। हा डूबने के बाद खुद को मरा हुआ देखना अशुभ माना जाता है।

दोस्त के डूबने का सपना

अगर सपने में किसी दोस्त को डूबते हुए देखते हैं तो इसका सकारात्मक मतलब है। यानी कि असल जिंदगी में आपको अपने मित्र की चिंता है। 

डूबने के बाद सुरक्षित निकल जाना

अगर आप सपने में अपने आपको पानी में डूबता हुआ देखते हैं लेकिन आप सुरक्षित बच जाते हैं तो वह आपके बाहुबल को दर्शाता है। मतलब असल जिंदगी में आप किसी समस्या से निजात पाने वाले हैं। साथ ही यह आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि का सूचक है।

डूबने से कोई बचा ले

आप खुद को डूबने का सपना देख रहे हैं तभी कोई आपको आकर बचा लेता है। तो इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं या किसी परेशानी से आप घिरे हुए हो और असल जिंदगी में कोई आपकी मदद कर सकता है। वो आपका दोस्त या कोई अन्य करीबी हो सकता है।