Sawan 2025 Shiv ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ भगवान शिव का प्रिय माह सावन आरंभ हो जाता है, जो श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के साथ समाप्त होता है। इस पूरे एक माह भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ जलाभिषेक, धतूरा, बेलपत्र, आक के फूल, सफेद फूल, भस्म, गन्ना आदि चढ़ाते हैं। कहा जाता है कि इस माह भगवान शिव को सच्चे मन से जल चढ़ाने से ही वह प्रसन्न हो जाते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दे देते हैं। 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस सावन माह के दौरान शिव जी की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ शिव मंत्र, चालीसा के साथ-साथ अंत में इस आरती को अवश्य करें। इससे आपकी पूजा पूर्ण मानी जाएगी। आइए पढ़ते हैं भगवान शिव की संपूर्ण आरती..

Mahakal Ki Aarti: आरती श्री महाकाल की, काल की विकराल की…

कब से कब तक सावन माह 2025? (Sawan Month 2025)

पंचांग के अनुसार, इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 के दिन समाप्त होगा। इसके साथ ही रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा।

महादेव के किस नाम का जप करें? प्रेमानंद महाराज से जानें कि शिव जी के किस मंत्र के जाप से हो सकते हैं उनके दर्शन

शिव जी की आरती (Shiv Ji Ki Aarti)

जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

Aries Horoscope 2025: मेष राशि पर शनि साढ़े साती का साया, जानें कैसे बीतेंगे अगले 6 माह, जानें करियर से लेकर आर्थिक स्थिति का हाल

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी ।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

ॐ जय शिव ओंकारा
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी ।

ॐ जय शिव ओंकारा
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥
श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे ।

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा ।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

त्रिगुणस्वामी जी की आरती जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा।

Weekly Tarot Reading 13 To 19 July 2025: वक्री शनि इन 6 राशियों की चमकाएगा किस्मत, मिलेगी कोई गुड न्यूज, जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

सावन में करें शिव जी के इन मंत्रों का जाप (Sawan 2025 Shiv Mantra)

  1. ॐ नमः शिवाय
  2. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
    ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः
  3. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025