Lord Ram Dream: सपने हर इंसान देखता है और कुछ सपने देखकर हमको भय का एहसास होता है तो वहीं कुछ सपने देखकर हम भय में पड़ जाते हैं। वहीं हम यहां बात करने जा रहे हैं सपने में प्रभु श्री राम और हनुमान जी अगर दिखाई दें तो इसका अपनी जिंदगी में क्या प्रभाव पड़ता है। मतलब आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगा या अशुभ, आइए जानते हैं क्या कहता है स्वप्न शास्त्र…
सपने में प्रभु श्री राम का दिखाई देना
अगर सपने में आपको भगवान श्री राम दिखाई देते हैं तो यह एक बेहद शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। साथ ही अगर आपके साथ कोई परेशानी चल रही है तो उससे आपके मुक्ति मिल सकती है। वहीं आने वाले दिनों में आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है।
भगवान राम का मंदिर दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र अनुसार यदि सपने में आपको भगवान श्री राम का मंदिर दिखाई देता है तो यह एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपको भाग्य चमकने वाला है। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं आपकी सफल हो सकती हैं। वहीं आपने जो लक्ष्य तय किया था, वह जल्द पूरा होगा। आपको अपने कार्यों में संतुष्टि मिलेगी। साथ ही आपको रुका हुआ पैसा भी मिलेगा।
सपने में हनुमान जी से साथ श्री राम को देखना
अगर सपने में आपको प्रभु राम के साथ हनुमान जी दिखाई देते हैं तो यह एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। साथ ही आपको किसी तनाव से मुक्ति मिलने वाली है। वहीं आपको आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है।
सपने में हनुमान जी को देखना
अगर आपको सपने में हनुमानजी का मंदिर दिखे या फिर हनुमान जी की मूर्ति दिखाई दे तो समझ लें कि आप हनुमान जी की विशेष कृपा रहने वाली है। साथ ही अगर आप पर कोई कोर्ट- कचहरी का मामला चल रहा है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। शत्रुओं पर आप विजय पा सकते हैं। अगर आपको सपने में हनुमान भगनाव का बाल रुप दिखाई देता है, तो यह भी बेहद मंगलकारी संकेत है। इसका मतलब है कि आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।