वैदिक ज्योतिष में जैसे व्यक्ति की कुंडली का विश्लेषण करके उसके वैवाहिक जीवन और काम- कारोबार के बारे में पता लगाया जाता है। ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर मौजूद अंगों और उनके आकार के आधार पर फलित किया जाता है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने होने वाले पार्टनर की उंगली देखकर ही जान सकते हैं कि वो रोमांटिक होंगे या फिर बोरिंग टाइप… तो आइए जानते हैं…
उंगलियां हो लंबी
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक अगर आपके होने वाले लाइफ पार्टनर की उंगलियां लंबी हों तो समझिए आप भाग्यशाली हैं। ऐसे व्यक्ति के स्वभाव में धैर्यता और समझदारी का गुण होता है। वह किसी भी काम को करने में जल्दबाजी नहीं करते और बहुत सोच-समझकर ही कदम उठाते हैं। साथ ही ऐसे लोग परिवार को साथ लेकर चलते हैं। साथ ही ये लोग अपने पार्टनर की केयर करने वाले होते हैं।
पार्टनर से करते हैं बेहद प्यार
अगर आपके होने वाले लाइफ पार्टनर की उंगलियां छोटी हों तो ऐसे व्यक्ति को स्वतंत्रता पसंद होती है। साथ ही किसी भी परिस्थिति में यह बेहतर से बेहतर और शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं। ये लोग अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं। साथ ही ये लोग व्यवहारिक होते हैं। साथ ही ये लोग कार्यों में अपने पार्टनर की सलाह लेते हैं।
तर्जनी उंगली हो छोटी
सामुद्रिक शास्त्र मुताबिक अगर आपके लाइफ पार्टनर की तर्जनी उंगली छोटी हो तो ऐसे व्यक्ति थोड़ा स्वार्थी होता है। साथ ही ये लोग हमेशा अपनी तरक्की के बारे में सोचते हैं। साथ ही ये कभी भी दूसरों के बारे में कुछ अच्छा नहीं सोचते। हर काम में हर जगह केवल अपना ही फायदा निकालते हैं। ये लोग दिमाग के तेज होते हैं। साथ ही ये लोग चालाक किस्म के होते हैं।
रिश्ते के प्रति होते हैं जिम्मेदार
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अगर किसी व्यक्ति की तर्जनी उंगली लंबी हो तो ऐसे व्यक्ति अपने रिश्ते के प्रति जिम्मेदार होता है। ये हर कार्य को हर रिश्ते को बहुत ही जिम्मेदारी से निभाते हैं। इसके अलावा ये काफी रोमांटिक भी होते हैं। ये लोग हर समय अपने पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करते हैं। ये लोग दूरदर्शी होते हैं।
