Sakat Chauth 2024 Date and Time, Shubh Muhurat and Tithi: हिंदू धर्म में सकट चौथ का विशेष महत्व है। वैदिक पंचांग के अनुसार यह व्रत हर वर्ष माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इसे लंबोदर चतुर्थी, माघी चतुर्थी , तिलकुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है। वहीं यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित होता है। मान्यता है जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश जी पूजा- अर्चना करता है, उसके जीवन में सुख- समृद्धि का वास रहता है। साथ ही संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। वहीं संतान दीर्घायु होती है। इस साल सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, तिथि और पूजा- विधि…
सकट चौथ 2024 तिथि (Sakat Chauth 2024 Tithi)
वैदिक पंचाग के मुताबिक माघ मास की चतुर्थी 29 जनवरी सुबह 6 जकर 10 मिनट से आरंभ होगी। जो अगले दिन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में उदयातिथि के कारण 29 जनवरी को ही पूरे दिन चतुर्थी तिथि मानी जाएगी। इसलिए सकट चौथ का त्योहार 29 जनवरी को ही मनाया जाएगा।
सकट चौथ 2024 शुभ मुहूर्त
अमृत (सर्वोत्तम) – सुबह 07.12 से शुरू होकर सुबह 08 बजकर 32 तक
शुभ (उत्तम) – सुबह 09.43 से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 15 तक
शाम का मुहूर्त – शाम 04.37 से शुरू होकर शाम 07 बजकर 36 तक
सकट चौथ 2024 पूजा विधि (Sakat Chauth Puja Vidhi)
सकट चौथ के दिन सुबह जल्दी उठकर जाएं और स्नान करके, साफ सुथरे वस्त्र पहन लें। फिर गंगागल हाथ में लेकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र को चौकी पर स्थापित करें। इसके बाद दीपक और धूप जलाएं। वहीं फिर गणेश जी और मां लक्ष्मी को रोली और अक्षत लगाएं। इसके बाद पुष्प, दूर्वा, मोदक आदि अर्पित करें। इस दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डुओं का भोग लगाएं। क्योंकि इस दिन तिल का विशेष महत्व है। साथ ही ॐ गं गणपतये नम:।’ मंत्र का जाप करें। इसके बाद सकट चौथ व्रत की कथा सुनें और अंत में आरती करें। वहीं रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर सकट चौथ व्रत संपन्न करें। इस दिन चंद्रमा रात 09.10 मिनट पर निकलेगा।