Gemstone Benefits: जीवन में परेशानियों से छुटकारा पाने और कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। रत्न शास्त्र में ऐसे कई रत्नों के बारे में विस्तार से बताया गया है, जिन्हें धारण करने से व्यक्ति की न सिर्फ परेशानियां कम होती हैं बल्कि किस्मत भी चमक सकती है।

इन्हीं रत्नों में से एक है सफेद मूंगा। ज्योतिष शास्त्र में भी सफेद मूंगा को एक महत्वपूर्ण रत्न माना गया है। कहा जाता है कि सफेद मूंगा ग्रहों के अशुभ प्रभाव को तो कम करता ही है साथ में इसे पहनने से कई तरह के रोगों और पुरानी से पुरानी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। इस विशेष रत्न के बारे में दिल्ली के न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार से जनसत्ता डॉट कॉम ने खास बातचीत में सफेद मूंगा धारण करने से क्या लाभ होते हैं, किसे धारण करना चाहिए और इसे धारण करने की विधि क्या है? आइए जानते हैं-

सफेद मूंगा पहनने के फायदे

यदि पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ गयी हो या हमेशा मनमुटाव की स्थिति बनी रहती है, तो सफेद मूंगा धारण करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, इससे उनके रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और आपसी संबंध में भी मजबूती आएगी।

सफेद मूंगा मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। ऐसे में जो लोग किसी मानसिक अशांति से गुजर रहे हों, उन्हें सफेद मूंगा यानी व्हाइट कोरल स्टोन जरूर धारण करना चाहिए।  

सफेद मूंगा व्यक्ति का मानसिक विकास करने के साथ-साथ सिर-दर्द, ब्रेन ट्यूमर और साइनस जैसी बीमारियों से भी छुटकारा दिलाने में सहायक होता है। ज्योतिष के अनुसार, एलर्जी, खांसी, सूजन और चिकन पॉक्स के इलाज के लिए भी सफेद मूंगा धारण किया जाता है।

किसे पहनना चाहिए सफेद मूंगा?

मूंगा रत्न का संबंध मंगल से होता है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में बैठा है या अच्छे फल नहीं दे पा रहा है, तो उन्हें सफेद मूंगा रत्न पहनना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि और वृश्चिक राशि के लोगों को सफेद मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है।

सफेद मूंगा धारण करने की विधि

ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार को सुबह उठकर स्नान करके मूंगा रत्न हो एक बर्तन में गंगाजल डालकर डुबो दें। इसके बाद 108 बार ‘ऊं अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए धारण कर लें।

सफेद मूंगा किस धातु में पहनें?

सफेद मूंगा को चांदी की धातु में पहनना सबसे अच्‍छा रहता है, लेकिन आप इसे सोने और पंचधातु में भी पहन सकते हैं।