Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: कई बार आपको अचानक से पैसे मिल जाते हैं, तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। ऐसे ही अगर राह चलते आपको कुछ पैसे मिल जाते हैं, तो उसे उठाकर अपने पास रख लेते हैं और अपने किसी न किसी कार्य में खर्च कर देते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करना सही होता है? क्या सड़क पर पड़े हुए पैसों को उठाना चाहिए या फिर उन्हें उठाकर किसी अन्य काम में खर्च कर सकते हैं। ऐसे ही प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहें हैं कि अगर आपको सड़क में पैसे मिलते हैं, तो वह चोरी किए गए पैसों के बराबर होते हैं और अगर आपको मिल जाते हैं, तो किन कामों में खर्च करना चाहिए…
आखिर क्यों आते हैं डरावने सपने? प्रेमानंद महाराज ने दिया चौंकाने वाला जवाब
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर कहीं पर 100 रुपए का नोट पड़ा हो, तो आपके पैरों में फेविकोल चिपक जाएगा, आगे नहीं बढ़ सकते। 500 का नोट आपको हिला देगा, आप ऐसे होंगे कि बार-बार अपने आसपास देखें और फिर धीरे से उठा लेंगे। अगर 10–20 नोट 500–500 के पड़े हो, तो आसपास पहले दृष्टि जाएगी, कोई देख तो नहीं रहा है, फिर धीरे से उठा लेंगे, भले हम वो कहीं दान पेटी में डाल दें, लेकिन उठा जरूर लेंगे। क्यों उठा लिए? क्योंकि महत्व है, धन में महत्व है, भोगों में महत्व है।
ये कहने की बात अलग है कि अरे भाई हमें स्वर्ग के सुख नहीं चाहिए, हमें मोक्ष नहीं चाहिए, हमें प्रेम चाहिए, हम तो ठुकरा देते हैं स्वर्ग के सुखों को, मोक्ष को ठुकरा देते हैं और और 500 का नोट ठुकरा के आगे नहीं बढ़ सकते हैं। अगर गुलाब जामुन, मिठाई की बात आ जाए तो मुंह में पानी आ जाएगा और ठुकरा देते हैं मोक्ष, ब्रह्मानंद… ये सब कहने की बातें हैं। स्वर्ग के दिव्य-दिव्य भोगों को ठुकरा सके, ऐसा भगवत प्रेमी महात्मा ही केवल होता है। नहीं, एक अप्सरा उतर आती है तो बड़े-बड़े ऋषि-मुनि भी भ्रष्ट हो जाते हैं, अपनी स्थिति से गिर जाते हैं और मोक्ष सुख तो बहुत बड़ा सुख है, भगवान के प्रेमी जन उसे ठुकरा देते हैं। मोक्ष सुख को अगर कोई ठुकरा पाया तो भगवत प्रेमी महात्मा।
अगर आप सड़क में पड़े हुए पैसे को उठाते हैं, तो वह किसी के पैसे चोरी करने के बराबर होता है। जिस तरह चोरी करने से आपको फल मिलता है। उसी तरह से सड़क से पैसे उठाने में आपको पाप लगेगा। इसलिए कभी भी सड़क से पैसे उठाएं, तो अपने कार्य पर न खर्च करें।
सड़क पर मिले, पैसों से करें ये काम
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर आपको सड़क पर पैसे पड़े मिल जाते हैं, तो उन्हें स्वयं के पास रख लेना पाप होता है। इसलिए इन पैसों से आप धर्म संबंधित कोई काम कर सकते हैं। आप इन पैसों से जानवरों को चारा खिला दें या फिर किसी जरूरतमंद को खाना आदि खिला दें। ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही आपके द्वारा धर्म संबंधित काम करने से जिस व्यक्ति के पैसे गिरे है, तो उसे भी पुण्य मिलेगा।
अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।