आप भी अपनी एड़ियों के बार-बार फटने से परेशान हो जाते होंगे। आपने इसे ठीक करने के लिए बाजार से दवा भी ली होगी। लेकिन क्या आ जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में भी एड़ियों के फटने का उल्लेख किया गया है। जी हां, ज्योतिष में बार-बार एड़ियों के फटने को अशुभ माना गया है। ज्योतिष के मुताबिक, ऐसा व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह की दशा खराब होने की स्थिति में होता है। इसलिए एड़ियों के बार-बार फटने की शिकायत होने पर शनि को मजबूत करने के उपाय अपनाने चाहिए। ज्योतिष की मानें तो शनि की दशा खराब होने पर व्यक्ति की एड़ियों बार-बार फटने लगती हैं। ऐसे में व्यक्ति को आंख, बाल, दृष्टि सहित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आपने कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा जो जमीन पर अपना पैर घसीटकर चलते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों की भी जन्म कुंडली में शनि की दशा कमजोर होती है। साथ ही कुछ लोगों के चलने पर जमीन से काफी आवाज आती है। इनके बारे में कहा जाता है कि इनकी कुंडली में शनि, राहु और केतु तीनों की दशा कमजोर होती है। कहते हैं कि ये लोग दूसरों की सेवा करके अपनी कुंडली में इन ग्रहों की दशा मजबूत कर सकते हैं। साथ ही इन्हें गरीबों की आर्थिक मदद के लिए आगे आने की सलाह भी दी गई है।
कुछ लोगों के पैर हमेशा ठंडे रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसा कुंडली में चंद्रमा के कमजोर होने की वजह से होता है। साथ ही कुेतु की स्थिति अशुभ होने पर पैरों में गर्मी की शिकायत पाई जाती है। कुछ लोगों के पैरों में बहुत चोट लगती रहती है। ऐसा कुंडली में राहु की दशा कमजोर होने की वजह से होता है। मालूम हो कि ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की दशा को मजबूत करने के कई उपाय बताए गए हैं। आप उन्हें अपनाकर यह समस्या दूर कर सकते हैं।


