ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर दिन किसी-न-किसी भगवान को समर्पित है। शास्त्रों के अनुसार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। भगवान विष्णु गुरु ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां और 9 ग्रहों का अध्ययन किया जाता है। हर किसी की जन्म तिथि और समय के आधार पर ही उसकी राशि निर्धारित होती है। ऐसे में कुंडली में ग्रहों की स्थिति मनुष्य के जीवन में शुभ और अशुभ प्रभाव डालती है।
शास्त्रों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर हो जाए तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर कुंडली के केंद्र में गुरु ग्रह विराजमान हैं तो उस जातक का कोई अन्य ग्रह कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। लेकिन जिसकी कुंडली में गुरु कमजोर होते हैं उसको बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे, जिनके जरिए कुंडली में गुरु की स्थित मजबूत हो सकती है।
गुरु ग्रह के दोष को कम करने के उपाय:
-जिन जातकों की कुंडली में गुरु दोष है। उसे कम करने के लिए जातक को गुरुवार के दिन का व्रत रखना चाहिए। साथ ही पीले वस्त्र पहनें और बिना नमक का भोजन करें। भोजन में आप पीले रंग की चीजें जैसे बेसन, लड्डू या फिर आम को शामिल कर सकते हैं।
-कुंडली में गुरु के प्रभाव से बचने के लिए भगवान विष्णु की प्रतिमा पर पीले वस्त्र चढ़ाएं। पूजा करते समय केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और भोग में पीले पकवान अर्पित करें। साथ ही सच्चे मन से प्रभु से प्रार्थना करें।
-गुरुवार के दिन ‘ओम् बृं बृहस्पते नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके अलावा पीली वस्तुएं जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल और आम आदि का दान करें। इस दिन भगवान शिव को बेसन के लड्डू का बोग लगाएं। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।
गुरुवार के दिन यह उपाय करने से आपके जीवन में आ रहीं धन, संपत्ति, विवाह और भाग्य से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती हैं।