Saturn Transit 2020 Effects: 24 जनवरी, दिन शुक्रवार को शनिदेव अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। शनि का अपनी ही राशि मकर में गोचर करना ज्योतिष अनुसार एक अहम घटना है। शनि देव इस समय धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। शनिवार शनि देव का दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन लोग इन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। शनि के राशि बदलने से पहले 18 जनवरी को आखिरी शनिवार पड़ रहा है। शनि का बुरा प्रभाव आप पर न पड़ें इसलिए इस शनिवार ये कुछ उपाय कर लें।

– शनि देव हनुमान जी की उपासना से प्रसन्न होते हैं। शनिवार शनि देव के अलावा भगवान हनुमान का भी दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान जी का पूजन करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूजा के समय काली तिल्ली के तेल का दीपक जलाएं।

– शनिवार के दिन शनि देव का पूजन उनके इन 10 नामों से करें: कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद व पिप्पलाद।

– शनिवार के दिन सुबह सुबह उठकर स्नान कर शनि देव की पूजा करें और ‘ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:’ मंत्र की कम से कम पांच बार माला जपें।

– शनिवार के दिन काले धागे में बिच्छू घास की जड़ अभिमंत्रित करवा कर धारण करें। इससे शनि देव का शुभ प्रभाव आप पर पड़ने लगेगा।

– लाल चंदन की माला को पहनने से भी शनि देव मजबूत होते हैं।

– यदि आप पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है तो कभी भी मांस, मदिरा का सेवन न करें।

– एक कांसे की कटोरी में तिल का तेल लेकर शनिवार के दिन उसमें अपना चेहरा देखें और वो तेल किसी को दान कर दें।

– एक काला कपड़ा लें उसमें काली उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, काला कोयला और लोहे की कील रख कर किसी शनि दान लेने वाले को दान कर दें।

[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

– शनिवार के दिन सुबह स्नान कर सवा किलो काले कोयले को लोहे की कील के साथ काले कपड़े में बांधकर अपने सिर से घुमाएं और उसे बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। इससे शनि दोष खत्म होता है।

– शमी वृक्ष की जड़ घर लाएं और उसे शनिवार के दिन श्रवण नक्षत्र में या शनि जयंती के मौके पर किसी विद्वान से अभिमंत्रित करवा कर काले धागे में लपेटकर गले या बाजू में बांध लें। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।