वैदिक ज्योतिष के अनुसार दंडाधिकारी शनि के बाद दूसरा सबसे धीमी गति से गोचर करने वाला ग्रह राहु ही होता है। गोचर का अर्थ होता है किसी एक ग्रह का एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाना। बता दें कि राहु तकरीबन डेढ़ साल बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है और यह वक्री गति में गोचर करता है। वर्ष 2022 में राहु ग्रह 12 अप्रैल, 2022 को सुबह 11:18 पर वृषभ राशि से निकलकर मेष में गोचर कर चुके हैं।
चूंकि राहु को अशुभ ग्रह माना गया है इसलिए जिसकी जन्मकुंडली में अशुभ भाव में गोचर करेंगे उनके लिए मुश्किल दौर शुरू हो जाएगा, लेकिन इस दौरान जिनके कुंडलकी में शुभ भाव में गोचर करेंगे उनके लिए बेहतरीन सफलता दायक रहेंगे। आइए जानते हैं कि राहु का राशि परिवर्तन राशियों के जातकों के लिए कैसा रहेगा-
मेष राशि: मेष में राहु का आगमन मतलब जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव का दौर आएगा, इस दौरान अधिक आलसी महसूस करेंगे। ऐसी आदतों को खुद पर हावी नहीं होने दें, अपनी योजनाओं तथा रणनीतियों को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो पूरी तरह सफल रहेंगे। मंगल का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।
वृषभ राशि: वृष राशि के जातकों के लिए यह समय काफी भागदौड़ से भरा रहने वाला हो सकता है। इस दौरान अधिक खर्च करते हुए दिखाई देंगे लेकिन कई बार परिणाम आपके पक्ष में नहीं आएगा। सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहिए आगे परिणाम मिलेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर लोग कर्ज लेने से बचें साथ ही पैसों के खर्च को लेकर हिसाब-किताब रखें। झगड़े विवाद से बचें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं।
मिथुन राशि: राहु के गोचरकाल के दौरान मिथुन राशि के लोगों को इनका पूर्ण साथ मिलेगा। इस दौरान आपको सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है लेकिन घर परिवार में या कार्य स्थल पर वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मतभेद हो सकता है। कार्य की सराहना होगी प्रमोशन के योग हैं।
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर सर्वाधिक प्रभावशाली होने का संकेत है, कर्क राशि के जातकों को शिखर पर पहुंचाने के लिए राहु मदद करेंगे। नौकरी और व्यवसाय में बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। जमीन, जायदाद खरीदने के योग बन सकते हैं। राजनीति में आने के लिए सही समय है।
सिंह राशि: जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, मेहनत के अनुकूल परिणाम देर से मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। धर्म और अध्यात्म के प्रति कुछ अरुचि बढ़ेगी इसे अपने ऊपर हावी न होने दें। विवाह के इच्छुक लोगों में बात बनती हुई नहीं दिखाई पड़ रही है। धैर्य के साथ कार्य करते रहें सफलता कदम चूमेगी।
कन्या राशि: इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति बेहद सचेत रहना होगा, इस दौरान छोटी-मोटी बीमारी को भी नजरअंदाज करने से बचें। इस राशि के जातकों को अचानक से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। कार्यस्थल पर ज़्यादा देर रुकने का प्रयास न करें, जमीन जायदाद से जुड़े मामलों को हल होने में थोड़ा और समय लग सकता है।