Rahu In Revati Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में पापी ग्रह राहु और केतु माने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों के राशि परिवर्तन का असर भी 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह अवश्य पड़ता है। पापी ग्रह राहु की बात करें, तो वह मीन राशि में विराजमान है। वहीं अब उसने नक्षत्र परिवर्तन किया है। बता दें कि राहु ने रेवती नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश किया है। बता दें कि रेवती नक्षत्र के स्वामी बुद्धि के दाता बुध है। रेवती नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से अंतिम नक्षत्र है। राहु के रेवती नक्षत्र में प्रवेश करने से कई राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जानें किन राशियों को मिलेगा लाभ…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में राहु बारहवें भाव में रह रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। लंबे समय से शादी में जो रुकावट आ रही है उससे अब निजात मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में राहु रेवती नक्षत्र में होते हुए दसवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, क्योंकि मिथुन बुध ही राशि है और राहु ने बुध के नक्षत्र में ही प्रवेश किया है। ऐसे में राहु जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बिजनेस में अपार सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
राहु रेवती नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के सातवें भाव में रहने वाले हैं। कन्या के स्वामी भी बुध है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में भी अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा। जुलाई तक नया बिजनेस शुरू होने के साथ खूब मुनाफा हो सकता है। आपके अंदर उत्साह की वृद्धि होगी। ऐसे में आप अपने लक्ष्य को पाने में तत्पर होगे। नौकरीपेशा लोगों के काम की तारीफ होगी। ऐसे में पदोन्नति के साथ कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।