Jadatva Yog In Pisces: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती है, जिससे शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे ही पापी ग्रह राहु की बात करें, तो इस समय मीन राशि में विराजमान है। वहीं बुध भी 7 मार्च को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में राहु और बुध की युति से जड़त्व नामक अशुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस अशुभ योग के बनने से जातकों को हर क्षेत्र में असफलता का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मानसिक, शारीरिक, परिवारिक के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं विनाशकारी जड़त्व योग बनने से किन राशियों को रहना होगा सावधान…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पापी ग्रह राहु एक राशि में करीब 16 माह तक रहते हैं। ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में करीब 18 साल का वक्त लगता है। इसलिए राहु और बुध की युति से बना जड़त्व योग करीब 18 साल बाद ही बन रहा है। बुध इस राशि में 9 अप्रैल 2024 तक रहेंगे। इसके साथ ही जड़त्व योग समाप्त हो जाएगा।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि में विनाशकारी जड़त्व  द्वादश भाव बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ी सी मुश्किलें बढ़ सकती है।  छोटे से काम के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। एकाग्रता, धैर्य की कमी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में प्रमोशन, इंक्रीमेंट के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। एकाग्रता की कमी होने के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। इसके साथ ही सेहत की बात करें, तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करना बेहद जरूरी है।  इसके साथ ही धन संबंधी किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सोच-विचार कर लें, क्योंकि धन हानि के योग बन रहे हैं।

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि में जड़त्व योग लग्न भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में अप्रैल तक थोड़ी परेशानियां रह सकती है। किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले थोड़ा सोच-समझ लें, क्योंकि इसका असर आपके जीवन पर पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आपके प्रतिद्वंदी आप पर हावी हो सकते हैं। आपका कोई गुप्त शत्रु आपके कुछ कामों को बिगाड़ सकते हैं। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

तुला राशि (Tula Zodiac)

इस राशि में जड़त्व योग छठे भाव में हो रहा है। इस भाव को शत्रु, ऋण और शत्रु का माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है। अधिक प्रयासों के बाद भी सफलता हासिल करने में मुश्किलें पैदा हो सकती है। बेवजह की चिंता से परेशान हो सकते हैं। पेशेवर क्षेत्र की बात करें, तो थोड़ी सी अधिक रणनीति और योजना बनाने की जरूरत पड़ सकती है। इसके साथ ही चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बेकार के खर्चों से परेशान रह सकते हैं। इसलिए बेकार के खर्चों को कम करने की कोशिश करें। रिश्तों में भी खटास आ सकती है। थोड़ी सी बात को छोड़ना ही बेहतर होगा, वरना ये आपके रिश्ते में दरार डाल सकती है। किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचने की कोशिश करें। स्वास्थ्य की बात करें, तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश करें।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।