Radha Ashtami 2025: हिंदू धर्म में राधा अष्टमी का अत्यंत पावन महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु राधा-कृष्ण की आराधना कर उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं। देशभर में भक्तगण इस दिन राधा-कृष्ण के मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, भजन-कीर्तन गाते हैं और व्रत-उपवास रखकर राधा-कृष्ण की कृपा पाने का प्रयास करते हैं। इस दिन राधारानी की विधिवत पूजा की जाती है। इस साल अष्टमी तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि किस दिन राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। आइए जानते हैं राधा अष्टमी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और मंत्र…

Weekly Tarot Reading 1 To 7 September 2025: इस सप्ताह बनेगा बुधादित्य राजयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

राधा अष्टमी कब है? (Radha Ashtami 2025 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 30 अगस्त की रात 10 बजकर 46 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 1 सितंबर की अर्धरात्रि 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। ऐसे में राधा अष्टमी 31 अगस्त 2025, रविवार को मनाई जाएगी।

Monthly Rashifal September 2025: सितंबर में बन रहा नवपंचम सहित कई राजयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, जानें मासिक राशिफल

राधा अष्टमी 2025 शुभ मुहूर्त (Radha Ashtami 2025 Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, राधा अष्टमी पर पूजन का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 5 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।

राधा अष्टमी 2025 महत्व (Radha Ashtami 2025 Significance)

हिंदू धर्म में राधा अष्टमी का विशेष महत्व है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन के बाद राधा रानी का भी प्राकट्य हुआ था। इसी के कारण इस दिन को राधा अष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन भक्तगण उपवास रखकर राधा रानी की पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि इस दिन राधा रानी की विधिवत पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही राधा रानी की कृपा से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है। धन-वैभव, प्रेम-करुणा, सुख-समृद्धि आदि की प्राप्ति होती है।

September 2025 Monthly Love Horoscope: प्यार के मामले में कैसा बीतेगा सितंबर माह, जानें मेष से लेकर मीन राशि तक का मासिक लव राशिफल

राधा अष्टमी पर करें इन मंत्रों का जाप (Radha Ashatami 2025 Mantra)

ऊं ह्रीं श्रीराधिकायै नम:।
ओम ह्रीं श्री राधिकायै नम:।

नमस्त्रैलोक्यजननि प्रसीद करुणार्णवे।

ब्रह्मविष्ण्वादिभिर्देवैर्वन्द्यमान पदाम्बुजे।।
नमस्ते परमेशानि रासमण्डलवासिनी।

रासेश्वरि नमस्तेऽस्तु कृष्ण प्राणाधिकप्रिये।।

Ganesh Visarjan 2025: अनंत चतुर्दशी से पहले इन दिनों में कर सकते हैं बप्पा को विदा, जानें गणेश जी के विसर्जन की तिथियां और शुभ मुहूर्त

मंत्रैर्बहुभिर्विन्श्वर्फलैरायाससाधयैर्मखै: किंचिल्लेपविधानमात्रविफलै: संसारदु:खावहै।
एक: सन्तपि सर्वमंत्रफलदो लोपादिदोषोंझित:, श्रीकृष्ण शरणं ममेति परमो मन्त्रोड्यमष्टाक्षर।।

अगस्त माह के आखिरी सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।